नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपने निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि अगस्त में संसद के मॉनसून सत्र के दौरान चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित किया गया. 5 सांसदों की बिना सहमति के उनका नाम चयन समिति के लिए प्रस्तावित करने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था. फिलहाल यह मामला अभी संसद की विशेषाधिकार कमेटी के पास है. राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट में अपने निलंबन को गलत बताया है.