Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, कहा- मैं बिहार सरकार को…

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, कहा- मैं बिहार सरकार को…

पटना: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार रात हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह 70 वर्षीय सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर पर मिला है. यह घटना दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जीरत गांव की है. पिता की हत्या […]

(Rahul Gandhi-Nitish Kumar)
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2024 17:24:41 IST

पटना: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार रात हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह 70 वर्षीय सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर पर मिला है. यह घटना दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जीरत गांव की है. पिता की हत्या की खबर सुनकर मुकेश सहनी मुंबई से राजधानी पटना पहुंच गए हैं. यहां से अब वे दरभंगा जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, ‘इस निंदनीय अपराध की कड़ी भर्त्सना करता हूं. बिहार सरकार से अपेक्षा है कि वो तुरंत कार्रवाई कर हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाए और सहनी परिवार को न्याय दिलाएं.’

घर पर अकेले थे जीतन सहनी

बता दें कि हत्या के वक्त जीतन सहनी गांव में बने अपने घर में अकेले थे. जीतन के दो बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी हैं. मुकेश बिहार की राजनीति में जाना-माना नाम हैं. वे राज्य सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा जीतन सहनी की एक बेटी भी है, जो शादी के बाद अब मुंबई में रहती है.

यह भी पढ़ें-

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में पुलिस का एक्शन, दो लोग गिरफ्तार