Rahul Gandhi Attacks BJP MP Sadhvi Pragya: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना, बोले- आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्त
Rahul Gandhi Attacks BJP MP Sadhvi Pragya: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना, बोले- आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्त
Rahul Gandhi Attacks BJP MP Sadhvi Pragya: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के देशभक्त नाथूराम गोडसे वाले बयान पर राजनीतिक बवाल मच चुका है. विपक्षी खेमा लगातार हमलावर हो रहा है. गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने सदन से वॉक आउट कर दिया. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आतंकी प्रज्ञा का नाथुराम को देशभक्त कहना भारतीय संसद के इतिहास में दुखद दिन है. साध्वी प्रज्ञा भाजपा और आरएसएस के मन की बात बोलती हैं.
नई दिल्ली. Rahul Gandhi Attacks BJP MP Sadhvi Pragya: भाजपा सासंद प्रज्ञा ठाकुर के देशभक्त गोडसे बयान की हर तरफ निंदा हो रही है. महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को देशभक्त कहने पर प्रज्ञा ठाकुर की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कड़ी आलोचना की है. राहुल गांधी ने साध्वी पर हमला करते हुए ट्वीट कर कहा कि आतंकी प्रज्ञा का नाथुराम को देशभक्त कहना भारतीय संसद के इतिहास में एक दुखद दिन है.
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर राजनितिक हलचल मची हुई है. विपक्षी पार्टिया जमकर साध्वी प्रज्ञा के बयान का विरोध कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान को भारतीय संसद के इतिहास में दुखद दिन बताया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया, भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है. इससे पहले संसद के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, जो कुछ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कह रही हैं, वो सब भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के मन की बाते हैं. वो गांधी जी कि जितनी भी पूजा करें, वो उनकी आत्मा है. भाजपा और आरएसएस की आत्मा में जो है, वही प्रज्ञा ठाकुर बोलती हैं.
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि भाजपा के लिए महात्मा गांधी सिर्फ एक वोट बैंक की तरह हैं. वहीं उनके दिलों में नाथुराम गोडसे की विचारधारा ही बसती है. ऐसी विध्वंसक सोच हमारी महान संसदीय परंपरा के लिए खतरा है.
इसके साथ ही लिखा है कि पीएम मोदी की चुप्पी इसको बढ़ावा देने वाली है. विपक्षी पार्टियां साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को सदन से निष्कासित करने की मांग कर रही हैं. सूत्रों का भी दावा है कि पार्टी हाईकमान भी उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
Terrorist Pragya calls terrorist Godse, a patriot.
विपक्ष के हमलावर लगातार हमलावर होने के एक दिन बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भाजपा ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को डिफेंस कमेटी से बाहर कर दिया है. भाजपा इस तरह के किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है. इसके साथ ही भाजपा के संसदीय दल की बैठकों में भी साध्वी प्रज्ञा को शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इससे पहले भी इस तरह की बयानबाजी कर चुकी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने नाथुराम गोडसे को देशभक्त कहा था, जिसके बाद उनकी हर तरफ कड़ी आलोचना हुई थी. यहां तक कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को खुद उस बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह कभी भी प्रज्ञा ठाकुर को दिल से माफ नहीं कर पाएंगे.