Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi: राहुल गांधी की हुंकार, बोले- जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे

Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi: राहुल गांधी की हुंकार, बोले- जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी को चैन से सोने नहीं देंगे

Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi: राहुल गांधी ने संसद में शीतकालीन सत्र में भाग लिया. शीतकालीन सत्र हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की वो नरेंद्र मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जाते.

Rahul-gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2018 12:52:58 IST

नई दिल्ली. मंगलवार को राहुल गांधी ने संसद में शीतकालीन सत्र में भाग लिया. हालांकि हंगामें के बाद संसद शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की वो नरेंद्र मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जाते. उन्होंने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री मोदी को तब तक सोने नहीं देंगे जब तक कि वह किसानों का कर्ज माफ नहीं कर देते, सभी विपक्षी दल एकजुट रूप से इसकी मांग करेंगे. अब तक प्रधानमंत्री ने किसानों को एक रुपये की भी छूट नहीं दी है.’ 

बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाते ही अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ कर दिया. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्साहित दिखे. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘देखा आपने, शुरू हो गया न काम. 6 घंटे में हमने अपना चुनावी वादा पूरा किया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में भी जल्द ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.’

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील मामले में हुई टाइपिंग की गलती पर कहा, ‘जेपीसी, राफेल, किसान कर्जमाफी, नोटबंदी सभी में टाइपिंग की गलती होगी. देश की जनता से झूठ बोला गया है, किनों- छोटे व्यापारियों को लूटा गया है. दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है नोटबंदी.’  राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के 1984 सिख दंगों में दोषी पाए जाने पर कहा, ‘मैंने सिख दंगों पर अपनी बात सौफतौर पर पहले ही रख दी है और मैं अपनी बात पर बिल्कुल क्लियर हूं. ये प्रेस कांफ्रेंस देश के किसानों के लिए है और मोदी जी उनके एक रुपए के भी कर्ज को माफ करने के लिए मना कर रहे हैं.’

BJP Total Income: एडीआर रिपोर्ट में खुलासा- 2017-18 में बीजेपी की आय 1 हजार करोड़ से ज्यादा, खर्च 750 करोड़ से ऊपर

Madhya Pradesh Farmers Loan Waved Off: मध्य प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ होने पर सोशल मीडिया के बाहुबली बने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Tags