Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • “अपने अहंकार के कारण डिसक्वालीफाई हुए राहुल गांधी”- रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव

“अपने अहंकार के कारण डिसक्वालीफाई हुए राहुल गांधी”- रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव

नई दिल्ली। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद से भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच बयानों का दौर लगातार जारी है। बीजेपी और कांग्रेस में खींचतान जारी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच अडानी मुद्दे […]

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2023 13:23:52 IST

नई दिल्ली। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद से भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच बयानों का दौर लगातार जारी है।

बीजेपी और कांग्रेस में खींचतान जारी

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच अडानी मुद्दे और राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके अंहकार के चलते अयोग्य ठहराया गया है।

रेल मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि अश्वनी वैष्णव ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ” संस्थानों की बात करने वाले लोग बताएं कि क्या जब पीएम विदेश में थे तो एक अध्यादेश को फाड़ना संस्थानों का सम्मान करना था। ” रेलमंत्री ने आगे कहा कि, ‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने अंहकार के कारण लोकसभा में अयोग्य साबित हुए हैं। ‘

सजा के बाद राहुल गांधी की गई सदस्यता

बता दें कि कांगेस नेता और पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी को सूरत जिला कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को खत्म कर दिया गया था, जिसको लेकर देशभर में विपक्षी दल के नेताओं ने खूब हंगामा किया था। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता, जनप्रतिनिधि कानून के तहत ही गई थी।

कांग्रेस समर्थकों को नई आस

गौरतलब है कि जिस तरह लक्षद्वीप के एनसीपी नेता मोहम्मद फैजल 10 साल की सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता को बहाल कर दिया गया है। कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस नेता की लोकसभा सदस्यता को भी इसी तरह से बहाल किया जा सकता है।