Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी, बहन प्रियंका वहां से लड़ेंगी चुनाव

राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी, बहन प्रियंका वहां से लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का ऐलान किया है. राहुल अब अपनी मां की सीट यानी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वायनाड से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली […]

(Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi)
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2024 19:33:28 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने का ऐलान किया है. राहुल अब अपनी मां की सीट यानी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वायनाड से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की है.

दो घंटे की बैठक के बाद लिया गया फैसला

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार शाम को करीब 2 घंटे तक बैठक करने के बाद यह फैसला लिया है. मालूम हो कि राहुल गांधी भी रिजल्ट के दिन यानी 4 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसका संकेत दिया था. उस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश को तो स्पेशल थैंक्यू बोला था, लेकिन जब वे 2 जून को वायनाड पहुंचे तो वहां पर कहा था- मैं अभी दुविधा में हूं. मैं कौन-सी सीट अपने पास रखूं और कौन-सी सीट छोड़ दूं. मुझे उम्मीद है, मैं जो भी फैसला लूंगा, उससे सभी लोग खुश होंगे.

2 सीट जीतने पर एक छोड़नी क्यों पड़ती है?

बता दें कि भारतीय संविधान के तहत कोई भी व्यक्ति एक साथ संसद के दोनों सदनों या फिर संसद और राज्य विधानसभा का सदस्य नहीं हो सकता है. इसके साथ ही न ही वो एक सदन में एक से अधिक सीटों का प्रतिनिधित्व कर सकता है. संविधान के अनुच्छेद 101 (1) में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 68 (1) के तहत अगर कोई नेता दो लोकसभा या विधानसभा सीटों से चुनाव जीतता है, तो फिर उसे परिणाम घोषित होने के 14 दिन के अंदर ही एक सीट छोड़नी होती है. अगर वह एक सीट नहीं छोड़ता है, तो फिर उसकी दोनों सीटें रिक्त घोषित हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें-

ये NDA का मंत्रिमंडल नहीं ‘परिवार मंडल’ है…मोदी कैबिनेट पर राहुल गांधी का बड़ा हमला