Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी को आई विदेशी पसंद, हरियाणा चुनाव को छोड़कर साजन चले ससुराल!

राहुल गांधी को आई विदेशी पसंद, हरियाणा चुनाव को छोड़कर साजन चले ससुराल!

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला देखने को मिला है. वहीं लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लोग अभी शायद भूले भी नहीं होंगे. इस बार बीजेपी का आत्मविश्वास इतना कमजोर था कि भारी-भरकम नारे गढ़ने वाली पार्टी हरियाणा में कोई ऐसा नारा […]

Rahul Gandhi liked foreigner, Saajan left Haryana elections and went to in-laws house!
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 14:11:34 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला देखने को मिला है. वहीं लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लोग अभी शायद भूले भी नहीं होंगे. इस बार बीजेपी का आत्मविश्वास इतना कमजोर था कि भारी-भरकम नारे गढ़ने वाली पार्टी हरियाणा में कोई ऐसा नारा नहीं दिया. हालांकि फिर भी नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते हुए दिख रहे हैं.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज नतीजे सामने आ रहे हैं. इससे पहले शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे दिख रही थी. महज एक घंटे बाद रुझान बदल गए और बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी की टक्कर हो गई.

 

विदेश में हैं

 

वहीं इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है, जहां राहुल गांधी भारत में ना होकर विदेश में हैं. हालांकि अब सवाल यह उठता है कि जो जनता इन पर भरोसा कर के वोट डाली आज उन्हीं के खुशी में वो शामिल नहीं हैं. आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जो उनको विदेश जाना पड़ गया.

 

जीत दर्ज की है

 

बता दें कि इस 2 बजे तक बीजेपी को 49 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 36 सीट पर जीत दर्ज की हैं. वहीं अभी काउंटिग जारी हैं. अब देखना यह कि बीजेपी कितना सीट जीत थी और कांग्रेस कितना.

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी को जीत दिलाने वाले का नाम हरियाणा में आया सामने, कैसे चार महीने में पलट डाला गेम!