Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress President : नए अध्यक्ष खड़गे को रिपोर्ट करेंगे Rahul Gandhi?- दिया जवाब

Congress President : नए अध्यक्ष खड़गे को रिपोर्ट करेंगे Rahul Gandhi?- दिया जवाब

नई दिल्ली : कांग्रेस को चुनाव 2024 से पहले ही अपना नया अध्यक्ष मिल चुका है. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. इसी के साथ अब पार्टी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगा है. […]

rahul Gandhi on Mallikarjun Khadge being congress president
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 07:07:54 IST

नई दिल्ली : कांग्रेस को चुनाव 2024 से पहले ही अपना नया अध्यक्ष मिल चुका है. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. इसी के साथ अब पार्टी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगा है. राहुल गांधी ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है. हालांकि इसपर राहुल गांधी ने बहुत कुछ साफ़ भी कर दिया है.

क्या खड़गे को रिपोर्ट करेंगे राहुल?

3570 किमी लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने ये साफ़ कर दिया है कि पार्टी में उनकी भूमिका नए अध्यक्ष ही तय करेंगे. अभी राहुल अपनी यात्रा को लेकर आंध्र प्रदेश में है. इसी बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर बयान दिया. जब मीडिया ने उनसे पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किया तो राहुल ने कहा कि मेरी भूमिका नए अध्यक्ष ही तय करेंगे. दरअसल राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या अब वे नए अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगे? तो इस पर राहुल गांधी ने कहा “बिल्कुल! कांग्रेस में अध्यक्ष के पास सर्वोच्च अधिकार होते हैं.”

धांधली पर क्या बोले राहुल?

चुनाव में होने वाली धांधली के आरोपों पर राहुल कहते हैं कि देश में सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने पार्टी अध्यक्ष चुनाव कराए. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसके अंदर चुनाव आयोग है और जिसके मुखिया टी. एन. शेषन प्रकार के व्यक्ति करते हैं. वह आगे कहते हैं कि मैने मधुसूदन मिस्त्री के साथ काम किया है और वह सीधी बात करने वाले व्यक्तित्व के हैं. कुछ भी मुद्दा सामने आता है तो वह चुनाव आयोग के सामने इसे रख देते हैं. चुनाव आयोग ही इस बात का निर्णय लेगा कि चुनावों में धांधली हुई या नहीं.

खड़गे ने जीता चुनाव

मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं, अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे को 7897 वोट मिले. जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले और ऐसे में 416 वोट अमान्य हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने मतदान किया था, कांग्रेस को 24 साल बाद कोई गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष बने थे.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव