Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi on SP-BSP Alliance: प्रियंका गांधी को महासचिव बनाकर अखिलेश यादव-मायावती से बोले राहुल गांधी- सपा-बसपा से को कॉपरेट करने तैयार है कांग्रेस

Rahul Gandhi on SP-BSP Alliance: प्रियंका गांधी को महासचिव बनाकर अखिलेश यादव-मायावती से बोले राहुल गांधी- सपा-बसपा से को कॉपरेट करने तैयार है कांग्रेस

Rahul Gandhi on SP-BSP Alliance: प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी बनाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंट फुट पर खेलेगी. साथ ही राहुल गांधी ने सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर कहा कि वे अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन को कॉपेरेट करने के लिए तैयार हैं.

Rahul Gandhi on SP-BSP Alliance
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2019 19:14:12 IST

नई दिल्ली. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद बुधवार को पार्टी चीफ राहुल गांधी जमकर गरजे. राहुल ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नहीं फ्रंटफुट पर खेलेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है और चाहे प्रियंका गांधी हों या ज्योतिरादित्य सिंधिया, दोनों ही बेहद पावरफुल नेता हैं. इस दौरान राहुल गांधी यूपी में लोकसभा 2019 चुनाव के लिए मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा के गठबंधन के साथ सहयोग करने की बात भी कहते नजर आए. जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी को राजनीति में उतारना सपा-बसपा गठबंधन का तोड़ माना जाए तो उन्होंने कहा, मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं.

सपा-बसपा और कांग्रेस का मकसद बीजेपी को सत्ता से हटाना है. लेकिन हमें कांग्रेस की विचारधारा के लिए लड़ना है तो हम पूरे दम खम से यूपी में लड़ेंगे. अगर वे आगे बातचीत करना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, हमारी विचारधारा बसपा और सपा से काफी मिलती-जुलती है. हम उनके साथ सहयोग करने को तैयार हैं. जहां भी भाजपा को हराने के लिए साथ काम कर सकते हैं, हम करेंगे.

जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है. लेकिन हम बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेंगे. इससे यूपी की राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा. राहुल गांधी ने कहा, प्रियंका के राजनीति में आने से बीजेपी वाले घबराए हुए हैं. मुझे खुशी है कि मेरी बहन, जो बेहद काबिल और कर्मठ हैं, अब मेरे साथ काम करेंगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी डायनमिक नेता हैं. हम किसानों और युवाओं से कहना चाहते हैं कि आपने भाजपा सरकार बनाई हुई है, उन्होंने सब बर्बाद किया हुआ है. आप इन्हें हटाइए, हम आपको नया रास्ता दिखाएंगे.

Rahul Gandhi on Priyanka Gandhi in Politics: प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने पर बोले राहुल गांधी- मुझे बहुत खुशी वो अब मेरे साथ करेंगी काम

Priyanka Gandhi Congress General Secretary: नरेंद्र मोदी-अमित शाह के लिए राहुल गांधी का सरप्राइज, प्रियंका गांधी को महासचिव बना कर कांग्रेस ने दिया बड़ा चैलेंज

Tags