Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi: रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वाला ट्वीट राहुल गांधी ने हटाया, पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर

Rahul Gandhi: रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वाला ट्वीट राहुल गांधी ने हटाया, पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उन्होंने 2021 का एक विवादास्पद ट्वीट डिलीट कर दिया है, जिसमें कथित तौर पर 9 वर्षीय बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर किया गया था। इसका खुलासा गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली एक जनहित याचिका की सुनवाई के […]

Rahul Gandhi: रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वाला ट्वीट राहुल गांधी ने हटाया, पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2024 18:05:55 IST

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उन्होंने 2021 का एक विवादास्पद ट्वीट डिलीट कर दिया है, जिसमें कथित तौर पर 9 वर्षीय बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर किया गया था। इसका खुलासा गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हुआ। दिल्ली पुलिस ने अदालत को कहा कि कथित बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करने वाले ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

दिल्ली पुलिस ने पेश की थी रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2021 में राहुल गांधी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट यानी एफआईआर दर्ज करने का विवरण देते हुए एक सीलबंद कवर रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में मामले से जुड़ी कानूनी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई थी। बता दें कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ के समक्ष ये दलीलें दी गईं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि साल 2021 में दिल्ली छावनी क्षेत्र में 9 वर्षीय दलित लड़की के साथ बलात्कार और उसके बाद मृत्यु का मामला सामने आया था। लड़की एक श्मशान घाट से पानी लेने गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि श्मशान घाट के पुजारी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और जान से मार डाला था।

ये भी पढ़ेः