नई दिल्ली. हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में नारे ”अबकी बार ट्रंप सरकार” को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है. केरल के वायानाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा के दिग्गज नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थोड़ा कूटनीति के बारे में सिखाएं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका में ट्रंप के समर्थन का वहां की विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट और भारत के रिश्ते पर असर पड़ेगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्षमता को छुपाने के लिए जयशंकर जी का धन्यवाद. उनका ( पीएम मोदी) चापलूसी भरा समर्थन भारत के साथ डेमोक्रेट के रिश्ते के लिए परेशानी बन सकता है. मैं आशा करता हूं कि आपकी ( एस जयशंकर) की दखल के बाद यह मामला खत्म हो जाएगा. अगर आप इसी पर हैं तो उन्हें ( पीएम नरेंद्र मोदी) विदेशी कूटनीति के बारे में भी थोड़ा सिखाइए.
क्या बोले हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर
तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ह्यूस्टन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी की अबकी बार ट्रंप सरकार टिप्पणी पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह का समर्थन नहीं किया. एस जयशंकर ने कहा कि भारत का विदेशी नेताओं को लेकर गैर पक्षपातपूर्ण नजरिया है.