Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘लाई हार्ड’ ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल गांधी, लोग उडा रहे हैं मजाक

‘लाई हार्ड’ ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल गांधी, लोग उडा रहे हैं मजाक

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी की तरफ से पलटवार किया गया है. गुजरात चुनाव में सीटें बढ़ने और आदर्श स्कैम व टूजी स्कैम में राहत मिलने के बाद उत्साहित नजर आ रहे राहुल के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

राहुल गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 14:10:03 IST

नई दिल्ली. 23 दिसंबर को कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव जीते प्रत्याशियों से आगामी रणनीति के लिए गुजरात पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने ट्वीट कर बीजेपी को झूठों की पार्टी बताया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘बीजेपी के पास अगर कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो उसका नाम जमकर झूठ बोलो- लाई हार्ड होता. जिसको लेकर राहुल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘अलविदा गुजरात, फिर मिलेंगे किसी और चुनाव में, नए चुटकुलों के साथ’

वहीं एक दूसरे यूजर ने डाई हार्ड फिल्म के पोस्टर को एडिट करके उसके हीरो के चेहरे पर पीएम मोदी का चेहरा चिपका दिया है. साथ ही फिल्म का नाम बदलकर लाई हार्ड कर दिया है. एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ना कोई तुफान , ना कोई आंधी हुँ, हार का दुसरा नाम राहुल गांधी हुँ’ वहीं विजय माल्या नाम के यूजर ने लिखा ‘That moment when you try to be funny and turns out my son Sid’s report card was funnier’. एक और यूजर ने लिखा ‘अगर कांग्रेस कोई फ्रेंचाइसी होती तो उसका नाम होता मां-बेटा डॉट कॉम’

इससे पहले राहुल के इस ट्वीट पर बीजेपी की तरफ से पलटवार किया गया है. गुजरात चुनाव में सीटें बढ़ने और आदर्श स्कैम व टूजी स्कैम में राहत मिलने के बाद उत्साहित नजर आ रहे राहुल के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राहुल के ट्वीट का बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने जवाब दिया है. जीवीएल ने इसे निम्न स्तर की राजनीति बताते हुए ट्वीट के जरिए जवाब दिया है. जीवीएल ने ट्वीट किया, ‘राहुलजी, क्या आप केवल इस निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं? क्या आप चुनावों में सफल होने के लिए ऐसी सस्ती टिप्पणियां करेंगे? जो कुछ भी आप कर सकते हैं करो, लेकिन, ‘सत्ता ना मिलेगी दोबारा’ क्योंकि लोग कांग्रेस का असली भ्रष्ट चेहरा जानते हैं।’

राहुल ने कहा झूठ बोलती है बीजेपी, फिल्म बनाएं तो नाम होगा ‘लाई हार्ड’, जीवीएल ने दिया ये जवाब

Tags