Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुशील शिंदे के घर जाएगी राहुल गांधी की बारात! खुद कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई

सुशील शिंदे के घर जाएगी राहुल गांधी की बारात! खुद कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी कुछ दिन पहले काफी सुर्खियों में रही थी. बता दें राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बाते हो रही हैं. प्रणीति शिंदे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी है. सुशील कुमार शिंदे ने इन अफवाहों पर […]

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2024 12:50:07 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी कुछ दिन पहले काफी सुर्खियों में रही थी. बता दें राहुल गांधी और प्रणीति शिंदे की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बाते हो रही हैं. प्रणीति शिंदे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी है. सुशील कुमार शिंदे ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है.

 

शिंदे ने क्या कहा

शुभांकर मिश्रा के शो के दौरान शिंदे ने कहा कि उनकी बेटी प्रणीति सांसद हैं. सांसद होने के नाते उसने  राहुल गांधी से हाथ मिलाया था. इसमें गलत क्या है. इस तरह से शादी की अफवाह उड़ाना बहुत गलत बात है. प्रणीति की शादी को लेकर कोई बातचीत नहीं है. वहीं सुशील कुमार शिंदे सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत बेटी प्रणीति को सौंपी है.

सोलापुर सीट से पहली महिला सांसद

2024 लोकसभा चुनाव में प्रणीति शिंदे ने सोलापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी राम विठ्ठल सातपुते को हराया था. वह सोलापुर सीट से चुनी जाने वाली पहली महिला सांसद हैं. प्रणीति ने 2009 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पहली बार सोलापुर सिटी सेंट्रल से चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने इस सीट पर चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई थी. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर प्रणीति शिंदे और राहुल गांधी की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं शादी की खबरों को उनके पिता सुशील कुमार शिंदे ने अफवाह बताया है.

ये भी पढ़े:एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग