Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RahulGandhi Attacks CM KCR in Hyderabad: हैदराबाद में केसीआर राव पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बोले- नहीं दी हर घर में एक नौकरी, अपने लिए बनवा रहे 3000 करोड़ का घर

RahulGandhi Attacks CM KCR in Hyderabad: हैदराबाद में केसीआर राव पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बोले- नहीं दी हर घर में एक नौकरी, अपने लिए बनवा रहे 3000 करोड़ का घर

RahulGandhi Attacks on CM KCR in Hyderabad: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूबे की राजधानी हैदराबाद में तेलंगाना राष्ट्र समिती पार्टी के अध्यक्ष और सीएम केसीआर पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केसीआर ने हर परिवार में एक आदमी को नौकरी देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ. राहुल ने आगे कहा कि केसीआर ने वादा किया था कि निजामाबाद में शुगर मिल लगाएंगे. हालांकि उसके लिए तो कोई फंड नहीं आवंटित हुआ लेकिन केसीआर का घर बनाने के लिए जरूर 3 हजार करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए. राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर नरेंद्र मोदी और बीजेपी की तेलंगाना में सहायता कर रहे हैं.

RahulGandhi
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2018 19:25:07 IST

हैदराबाद. RahulGandhi Attacks on CM KCR in Hyderabad: लोकसभा चुनाव 2019 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सूबे के हैदराबाद में रैली कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिती पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि केसीआर ने वादा किया था कि वे हर परिवार में एक शख्स को नौकरी देंगे, एससी/एसटी वर्ग के लोगों को 3 एकड़ जमीन देंगे, आदिवासियों को 12 फीसदी आरक्षण देंगे लेकिन किया कुछ नहीं. राहुल गांधी ने केसीआर पर आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर के घर के लिए 3 हजार करोड़ का फंड तो आवंटित किया जाता है लेकिन निजामाबाद में वादा की हुई शुगर मिल के लिए कोई फंड नहीं दिया है.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि राजीव सागर प्रोजेक्ट, इंदिरा सागर प्रोजेक्ट की असल लागत 2500 करोड़ रुपए थी, जिसे सीएम केसीआर ने बदलकर 12000 करोड़ रुपए कर दिया. जहां भी देखें मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करते रहते हैं. राहुल ने आगे कहा कि जैसे केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार फेल हो गई ऐसे ही तेलंगाना की केसीआर सरकार विफल साबित हुई. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि लोगों ने भरोसा जताकर केसीआर को सीएम बनाया लेकिन अब उन्हें पता चल गया है कि सीएम ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया. राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव को 5 साल होने वाले हैं, तेलंगाना का जो सपना था वो अधूरा होकर टूट गया है.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हेल्थ और शिक्षा के लिए आवंटित बजट पूरा नहीं है और केसीआर के घर के लिए 3 हजार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया कह रही है नोटबंदी फेल है लेकिन केसीआर पीएम मोदी का सपोर्ट कर रहे हैं. राहुल आगे बोले कि तेलंगाना में केसीआर बीजेपी की मदद कर रहे हैं, जहां भी भाजपा कोई निर्णय लेती है केसीआर उनके साथ खड़े हो जाते हैं और अब नरेंद्र मोदी की मदद करने में केसीआर के साथ एमआईएम भी लग गई है.

विधानसभा चुनाव 2018: चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीखों में बड़ा अंतर रखा, बीजेपी, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को प्रचार का भरपूर समय मिला

Jaswant Singh Son Manvendra Singh Join Congress: बीजेपी छोड़कर जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल, राजस्थान में बिगाड़ेंगे वसुंधरा राजे का खेल

 

Tags