Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan: अपने बर्थडे पर CM पद की शपथ लेंगे भजनलाल, माता-पिता के चरण धोकर लिया आशीर्वाद

Rajasthan: अपने बर्थडे पर CM पद की शपथ लेंगे भजनलाल, माता-पिता के चरण धोकर लिया आशीर्वाद

जयपुर: राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री मिल जाएगा. भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री और दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराम मिश्र तीनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है. इस मौके पर उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका […]

(राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल ने माता-पिता के चरण धोकर लिया आशीर्वादा)
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2023 11:24:49 IST

जयपुर: राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री मिल जाएगा. भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री और दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराम मिश्र तीनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है. इस मौके पर उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया है.

मंदिर में किया दर्शन-पूजन

भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार के साथ चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थडे सेलिब्रेट किया है. आज सुबह वह परिवार के साथ गोविंद देवीजी मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजना किया. मनोनीत डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी गोविंद देवजी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किया है. वहीं, दूसरे मनोनीत डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया है.

शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी

इधर, रामनिवास बाग के बाहर शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. तीनों नेता दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही 16 केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के 17 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे.