जयपुर। बीजेपी ने विधायक शोभारानी कुशवाह को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बीजेपी नेता गुलाब सिंह कटारिया ने बताया कि अब शोभारानी को 7 दिन में स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने व्हिप के खिलाफ वोट क्यों किया।
बता दें कि राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों में कांग्रेस तीन पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की है। जबकि भाजपा को एक सीट पर ही जीत मिल पाई है। भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा चुनाव जीते हैं।
गौरतलब है कि भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि भाजपा के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। जिसमें वसुंधरा कैंप की विधायक शोभारानी कुशवाह का नाम सामने निकलकर आया है। ऐसी चर्चा है कि शोभारानी का वोट कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को गया है। वहीं तय समय से करीब 1 घंटे 23 मिनट लेट हुई मतगणना के बाद कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी एवं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी को विजेता घोषित किया गया। बता दें कि राज्यसभा में जीत से सीएम गहलोत का कद कांग्रेस पार्टी में बढ़ गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को जीत के लिए बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि मैंने पहले ही कहा था हम सभी 3 सीटें जीतेंगे। सभी जानते थे कि कांग्रेस के पास पूरे वोट हैं और BJP को नहीं। फिर उन्होंने उम्मीदवारों को नामांकित भी क्यों किया? इसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त में शामिल होना चाहते थे जो यहां नहीं हो सका।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण