नई दिल्लीः जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम होंगे। भाजपा विधायक दल द्वारा नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने जनता से चौतरफा विकास का वादा किया है। उनके नाम का प्रस्‍ताव पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने रखा, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दे दी। उन्‍होंने कहा कि भाजपा से राजस्‍थान की जो उम्मीदें है, उसे हम पूरा करेंगे और प्रदेश का चौतरफा विकास करेंगे।

सभी वादों को पूरा करेंगे

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यावाद करना चाहता हूं। हमसे जो राजस्थान की उम्मीदें है निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे। उन्होंने विधायक दल द्वारा नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को धन्‍यवाद दिया। साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमसे जो राजस्‍थान की उम्मीदें है, निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे।

ग्रुप फोटो के दौरान अंतिम पंक्ति में खड़े थे

भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव भी हैं। उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। भजनलाल शर्मा ने जयपुर की सांगानेर सीट से 48,081 वोटों के अंतर से जीती है। वह राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वह आखिरी कतार में खड़े थे। इसके साथ ही विधायक विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे।