Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: सचिन पायलट की बगावत पर सीएम गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा लक्ष्य…

राजस्थान: सचिन पायलट की बगावत पर सीएम गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा लक्ष्य…

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अंदर सियासी घमासान बढ़ गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पायलट ने मंगलवार को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन भी किया। इस बीच आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट को […]

(राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत)
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2023 17:45:59 IST

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अंदर सियासी घमासान बढ़ गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पायलट ने मंगलवार को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन भी किया। इस बीच आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे सचिन पायलट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा राज्य में लक्ष्य महंगाई को कम करना है। इसके अलावा किसी दूसरे मुद्दे पर हमारा ध्यान नहीं जाता और न ही कभी जाएगा।

अनशन के बाद दिल्ली आए पायलट

बता दें कि गहलोत सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन करने के बाद आज सचिन पायलट दिल्ली आ गए। बताया जा रहा है कि वो राजधानी में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। हालांकि सचिन पायलट की मुलाकात दिल्ली में किस नेता से होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस बीच उनके दिल्ली दौरे से सियासी अटकलें तेज हो गई है।

कल शाम 4 बजे तक चला अनशन

सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर अपने समर्थकों के साथ मौन धारण कर अनशन किया था, ये अनशन शाम 4 बजे तक चला था। इस दौरान अनशन होने के कारण कांग्रेस के कई नेता सचिन पायलट से नाराज भी हुए। वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रधावा ने पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी करार दिया था।

सचिन पायलट का क्या कहना है?

गौरतलब है कि, सचिन पायलट ने भाजपा सरकार में वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर किसी तरह की कार्रवाई ना किए जाने से नाराज हैं। सचिन पायलट का आरोप है कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद गहलोत द्वारा वादा किया गया था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, लेकिन सरकार के पास पर्याप्त सबूत होने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि भले ही पायलट वसुंधरा राजे के खिलाफ जांच कराने की मांग कर रहे हो, लेकिन इसके जरिए वह अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “