Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan: राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार 30 दिसंबर को, सीएम भजनलाल और सीपी जोशी पहुंचे दिल्ली

Rajasthan: राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार 30 दिसंबर को, सीएम भजनलाल और सीपी जोशी पहुंचे दिल्ली

नई दिल्लीः राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार संभवत कल हो सकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नामों और उनके पोर्टफोलियो पर बातचीत करने के लिए दिल्ली बुला लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा का राजभवन जाने […]

Rajasthan: राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार 30 दिसंबर को, सीएम भजनलाल और सीपी जोशी पहुंचे दिल्ली
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2023 19:54:17 IST

नई दिल्लीः राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार संभवत कल हो सकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नामों और उनके पोर्टफोलियो पर बातचीत करने के लिए दिल्ली बुला लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा का राजभवन जाने का कार्यक्रम था लेकिन फिर उन्हें अचानक दिल्ली बुला लिया गया। वहीं शनिवार दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

पहले मंत्रिमंडल में नहीं लगा इतना समय

बता दें कि राजस्थान में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गए थे। 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तारीखों में बदलाव होता रहा। इससे पहले की सरकारों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कभी भी इतना वक्त नहीं लगा था।

राजभवन में तैयारियां शुरु

इधर जानकारी के अनुसार राजभवन में भी टेंट और केटरिंग वालों को कल दोपहर तीन बजे तैयार रहने के लिए कह दिया गया है। हालांकि, राजभवन में टेंट गुरुवार यानी 28 दिसंबर को ही लगा दिए गए थे। अब टेंट के साथ साउंड, लाइटिंग और अन्य इंतजामों को भी फिर से देखरेख करने के लिए कहा गया है। केटरिंग को भी शनिवार यानी 29 दिसंबर की तैयारी के लिए कह दिया गया है।

मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
बाबा बालक नाथ
अनिता भदेल
दीप्ति माहेश्वरी
नोक्षम चौधरी
जितेंद्र गोठवाल
मदन दिलावर
पुष्पेंद्र राणावत
सिद्धि कुमारी
संजय शर्मा
संदीप शर्मा
जेठानंद व्यास
कैलाश वर्मा
जोगेश्वर गर्ग
महंत प्रतापपुरी
भेराराम सियोल
झाभर सिंह खर्रा
शैलेश सिंह
जवाहर सिंह बेढम
सुमित गोदारा
हेमंत मीणा

बीजेपी के 115 विधायको की जातीय स्थिति  

जाट 12
राजपूत 17
ब्राह्मण 12
एससी 23
एसटी 16
गुर्जर 05
वैश्य 08
रावत 03
नागर/धाकड़ 03
कलवी/पटेल 03
विश्नोई 02
सैनी 02
यादव 02
सिंधी 02
देवासी 01
राजपुरोहित 01
जट सिख 01

ये भी पढ़ेः

Ram mandir: मंदिर का क्रेडिट मोदी-योगी को क्यों पर बोले मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास, अदालतें तो इतने वर्ष…

Aditya L1: ISRO ने सौर मिशन पर दिया महत्वपूर्ण पड़ाव, छह जनवरी को एल1 बिंदु पर होगा आदित्य यान