Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Fire: जयपुर की तारपीन फैक्ट्री में भीषण आग, तीन बच्चों समेत 4 की मौत

Rajasthan Fire: जयपुर की तारपीन फैक्ट्री में भीषण आग, तीन बच्चों समेत 4 की मौत

Rajasthan Fire राजस्थान. Rajasthan Fire राजस्थान के जयपुर के तारपीन फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हुआ है. तारपीन के कारखाने में अचानक आग लग गई, आग इतने तेज लगी कि इस आग में 3 बच्चो समते 4 लोगों की मौत हो गई हैं. वही मौके पर इस बात की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को […]

Rajasthan Fire
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2022 17:06:54 IST

Rajasthan Fire

राजस्थान. Rajasthan Fire राजस्थान के जयपुर के तारपीन फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हुआ है. तारपीन के कारखाने में अचानक आग लग गई, आग इतने तेज लगी कि इस आग में 3 बच्चो समते 4 लोगों की मौत हो गई हैं. वही मौके पर इस बात की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. फ़िलहाल इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जावनारामगढ़ के धुलारावजी की है, आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है. इस घटना में 4 लोगों समेत2 लोग जख्मी हुए हैं. अधिकारी ने बताया की घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी हैं.

फैक्ट्री में आग इतनी भयानक लगी कि आसमान में हर तरफ धुआं ही धुआं दिखाई देने लगा. तारपीन कारखाने में आग लगने की वजह से लाखो का सामान जलकर खाक हो गया हैं. वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता महेंद्र पाल मीणा भी तुरंत मौके पर पहुंचे. फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि तेल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी कैसे. मामले की जांच की जा रही है साथ ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है.

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत