Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बर्खास्त, महिला सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए थे सवाल

राजस्थान: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बर्खास्त, महिला सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए थे सवाल

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया गया है. गुढ़ा ने आज विधानसभा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि मणिपुर के बजाय हमे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. बता दें कि कांग्रेस सरकार में सैनिक […]

(राजेंद्र गुढ़ा)
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2023 20:46:12 IST

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया गया है. गुढ़ा ने आज विधानसभा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि मणिपुर के बजाय हमे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. बता दें कि कांग्रेस सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री थे.

राजेंद्र गुढ़ा ने उठाए सवाल

कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आज राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि ‘यह सच है और इसे स्वीकार करना चाहिए कि हम महिला सुरक्षा में विफल रहे हैं. मणिपुर के बजाय हमें अपने अंदर झांकना चाहिए कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं.’

पीएम मोदी ने ये कहा था

इससे पहले गुरुवार को संसद का मानसून सत्र शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. इस दौरान मणिपुर के हालात को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया. उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा हृदय इस वक्त क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह कर रहा हूं कि वे अपने यहां कानून व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत करें. खासकर हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं जाएं. फिर चाहे घटना राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या फिर मणिपुर की हो.

Monsoon Session 2023: खरगे ने की मणिपुर सीएम को बर्खास्त करने की मांग, PM मोदी के बयान पर उठाए सवाल