Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sidhu Moosewala Murder: राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Sidhu Moosewala Murder: राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

जयपुर: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है। पुलिस प्रशासन पर भी बड़ी मुसीबत बनी हुई है। पंजाब के आस-पास के राज्यों में पुलिस प्रशासन एक्टिव है और बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है। इस बीच राजस्थान में धौलपुर जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को दिहौली थाना इलाके से […]

Sidhu Moosewala Murder
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2022 08:54:00 IST

जयपुर: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सियासी माहौल गरमाया हुआ है। पुलिस प्रशासन पर भी बड़ी मुसीबत बनी हुई है। पंजाब के आस-पास के राज्यों में पुलिस प्रशासन एक्टिव है और बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है। इस बीच राजस्थान में धौलपुर जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को दिहौली थाना इलाके से दो सशस्त्र इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या से सुर्खियों में आए कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस की ओर से गिरफ्तार हरियाणा के पटौदी इलाके के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस की ओर से 15000- 15000 रुपये का इनाम घोषित है।

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि धौलपुर जिला पुलिस ने दोहौली थाना क्षेत्र के बीहड़ में ढौड़ि का पूरा इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों की सूचना पर पुलिस दल ने छापा मारकर संदीप जाट और दिनेश यादव निवासी पटौदी जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं और दोनों ने गुरुग्राम में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद से फरार चल रहे थे।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावर ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे 1 दिन पहले ही पंजाब की आप सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हत्या मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग की घोषणा की है। वही डीजीपी वीके भावरा ने दावा किया था कि मूसेवाला की हत्या गिरोह के बीच आपसी दुश्मनी का नतीजा लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस