Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: पाली में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां

राजस्थान: पाली में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां

पाली। राजस्थान के पाली में बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां पर बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी की 11 बोगियां सोमवार सुबह पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर बोगियां पटरी से उतरी […]

(पाली में ट्रेन हादसा)
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2023 07:38:10 IST

पाली। राजस्थान के पाली में बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां पर बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी की 11 बोगियां सोमवार सुबह पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमडरा सेक्शन पर बोगियां पटरी से उतरी हैं। फिलहाल किसी के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए

सीपीआरओ ने कहा कि रेलवे के जयपुर हेडक्वार्टर में उत्तर पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर और अन्य उच्चाधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने आगे बताया कि यात्री और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 138 और 1072 पर संपर्क कर सकते हैं।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव