Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajnandgaon Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Results LIVE Update: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट पर वोटों की गिनती जारी, सीएम रमन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला से हुए आगे

Rajnandgaon Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Results LIVE Update: छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट पर वोटों की गिनती जारी, सीएम रमन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला से हुए आगे

Rajnandgaon Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Raman Singh vs Karuna Shukla: 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. 11 दिसंबर आज नतीजे सामने आएंगें. वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में राजनांदगांव विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि यह मुख्यमंत्री रमन सिंह का गढ़ है और वे इस सीट से बीजेपी पार्टी से मौजूदा विधायक है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने रणनीति बनाते हुए भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा था. शुरुआती रूझानों में करुणा शुक्ला आगे चल रही थीं लेकिन रमन सिंह ने उन्हें अब पीछे छोड़ दिया है.

Rajnandgaon Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2018 21:17:57 IST

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में राजनांदगांव सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को चुनावी मैदान में सीएम रमन सिंह के खिलाफ उतारा है. शुरूआती रूझान में करूणा शुक्ला ने रमन सिंह को पछाड़ा था लेकिन रमन सिंह ने वापसी करते हुए फिर से अपनी बढ़त बना ली है. रमन सिंह इस सीट से पहले ही काफी मजबूत बताए जा रहे थे. रमन सिंह इस सीट से साल 2008 और साल 2013 का विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं. इस बार खास बात होगी कि ना तो करुणा शुक्ला और ना ही रमन सिंह इस बार खुद के लिए वोट कर पाएंगे क्योंकि दोनों का नाम रायपुर और कवर्धा जिले की वोटर्स लिस्ट में है.

गौरतलब है कि बीजेपी के साथ तीन दशक तक जुड़ी रहने वाली अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कुछ साल पहले बागी का रूप इख्तियार कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं थी. उन्होंने बीजेपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि करुणा शुक्ला मुख्यमंत्री रमन सिंह को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. हालांकि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता, जमीनी पकड़ और पिछले चुनावी आंकड़ों को देखते हुए उनकी स्थति ज्यादा मजबूत मानी जा रही है.

ये था 2013 के विधासभा चुनाव का नतीजा 

. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव विधानसभा में साल 2013 में 1, 80, 300 मतदाता थे

. साल 2013 में बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री रमन सिंह को 86 हजार 797 वोट मिले और बड़ी जीत दर्ज की.

. कांग्रेस प्रत्याशी अल्का उदय मुदियार को 50,931 वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट पर बीजेपी को 58.45 फीसदी वोट पड़े.

. बीजेपी को मुकाबला देने वाली कांग्रेस को 34.30 फीसदी वोट मिले थे.

Patan Constituency Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018: छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से भूपेश बघेल के सामने बीजेपी ने उतारा तुरुप का इक्का, 2013 में यह था नतीजा

Rajasthan Assembly Election 2018: एक वोट से CM बनने से चूके सीपी जोशी ने क्या राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस का भी कांड कर दिया ?

Tags