Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंडरवर्ल्ड के दबाव में सेंसर बोर्ड ने पास की ‘पद्मावती’, रिलीज हुई तो तहस-नहस कर देंगे सिनेमाघर- राजपूत करणी सेना

अंडरवर्ल्ड के दबाव में सेंसर बोर्ड ने पास की ‘पद्मावती’, रिलीज हुई तो तहस-नहस कर देंगे सिनेमाघर- राजपूत करणी सेना

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पद्मावती' को भले ही सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई हो लेकिन इसकी रिलीज पर संकट बरकरार नजर आ रहे हैं. शनिवार को जैसे ही 'पद्मावती' का नाम बदलकर रिलीज होने की खबरें आईं, वैसे ही राजपूत करणी सेना की ओर से भी बयान आ गया. राजपूत करणी सेना ने आरोप लगाया है कि अंडरवर्ल्ड के दबाव में पद्मावती को मंजूरी दी जा रही है. करणी सेना ने एक बार फिर धमकी दी है कि जिस भी हॉल में पद्मावती दिखाई जाएगी उसे तहस-नहस कर दिया जाएगा.

Security before Padmaavat release in Haryana
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2017 17:26:46 IST

नई दिल्लीः संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पद्मावती’ को भले ही सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई हो लेकिन इसकी रिलीज पर संकट बरकरार नजर आ रहे हैं. शनिवार को जैसे ही ‘पद्मावती’ का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर रिलीज होने की खबरें आईं, वैसे ही राजपूत करणी सेना की ओर से भी बयान आ गया. राजपूत करणी सेना ने आरोप लगाया है कि अंडरवर्ल्ड के दबाव में पद्मावती को मंजूरी दी जा रही है. करणी सेना ने एक बार फिर धमकी दी है कि जिस भी हॉल में पद्मावती दिखाई जाएगी उसे तहस-नहस कर दिया जाएगा.

राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेदी ने ‘पद्मावती’ रिलीज की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म का रिव्यू करने के लिए बनी कमेटी ने भी इसका विरोध किया था. इसके बावजूद फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया जा रहा है. सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया कि अंडरवर्ल्ड के दबाव में आकर सेंसर बोर्ड इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला कर रहा है. सुखदेव सिंह ने कहा कि फिल्म रिलीज हुई तो उनके लोग सिनेमाघरों के बाहर खड़े होंगे. जिस भी हॉल में पद्मावती दिखाई जाएगी वहां तोड़फोड़ होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को लेकर एक रिव्यू कमेटी बनाई थी. कुछ आपत्तियों के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी गई. सूत्रों के अनुसार, फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ करने, फिल्म के गाने ‘घूमर’ में बदलाव करने के बाद और करीब 26 कट्स के साथ फिल्म को रिलीज करने पर सेंसर बोर्ड ने हामी भरी है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो वह इन शर्तों के साथ फिल्म रिलीज कर सकते हैं.

गौरतलब है कि ‘पद्मावती’ फिल्म शूटिंग के वक्त से विवादों में घिरी रही. राजस्थान में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के लोगों ने संजय भंसाली के साथ मारपीट की थी. राजस्थान से निकली फिल्म के विरोध की चिंगारी दक्षिण भारत जा पहुंची और जगह-जगह फिल्म का विरोध होने लगा. राजपूत सेना का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. भारी विरोध के बाद 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘पद्मावती’ की रिलीज ऐन मौके पर टाल दी गई. बहरहाल एक बार फिर राजपूत करणी सेना की धमकी से साफ होता है कि संजय लीला भंसाली को अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के रिलीज के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

 

सेंसर बोर्ड ने बॉलीवुड फिल्म पद्मावती की समीक्षा के लिए जयपुर के इतिहासकारों को किया आमंत्रित

Tags