पंचकूला/चंडीगढ़/नई दिल्ली। पंचकूला में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा बुधवार को फतेहाबाद, समैण, उचाना, जींद और सोनीपत के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित समारोहों में शामिल हुए. स्थानीय निवासियों, ब्राह्मण सभा और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा सांसद कार्तिकेय शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने फतेहाबाद के भगवान परशुराम सेवा सदन, समैण के भगवान परशुराम मंदिर, उचाना के माता बनभौरी धाम, जींद के भटनागर कॉलोनी और सोनीपत के गांव तिहाड़कलां सहित विभिन्न कार्यक्रमों में पहुुंचकर लोगों को संबोधित किया और पंचकूला पहुंचने का आह्वान किया।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी समाज के भगवान है। यह कार्यक्रम 36 बिरादरी का है, सभी समाज का है। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के सामने उठाए जाएंगे। चाहे सामाजिक संगठन के मुद्दे हो या युवा वर्ग के।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि में राजनीति में इसलिए आया हूं ताकि आप लोगों की आवाज उठा सकू, वंचित लोगो को उनका अधिकार मिल सके और समाज की मांग सही पटल पर रखी जाए और मंजूर हो सके, ऐसा हमने करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में भी किया। जहां हमने सरकार के सामने समाज की जो 13 मांगे रखी उनमें 11 मांगे सरकार ने तुरंत पूरा भी किया क्योंकि अगर संयोजित और व्यवस्थित होकर आवाज रखें तो जरूर पूरी होती हैं।
कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने यह साबित करके दिखाया है कि आपको कुछ करने के लिए किसी पद की नहीं बल्कि संगठित होने की जरूरत है। जब उन्होंने ईपीबीजी जैसे मुद्दे उठाए और उन्हें पूरा कराया तब कोई पद नहीं था हौसला और जज्बा था। इसलिए किसी पद की नहीं संगठित होने की जरूरत है। ऐसे में संगठित होकर 27 अप्रैल को एक साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मेरे घर के और दिल के दरवाजे सदैव आप सभी के लिए खुले हैं, कभी भी कोई भी मुद्दा हो तो लोग निसंकोच अपनी बात रख सकते हैं।
बता दें कि सांसद कार्तिकेय शर्मा 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के लिए 21 तारीख से 25 तारीख घूम घूमकर स्थानीय लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनावों में ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा टिकट देने का काम किया और ब्राह्मण समाज ने भी सबसे ज्यादा विधायक जीताकर चंडीगढ़ भेजने का काम किया।
यह भी पढ़ें-