Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: 500 साल का इंतजार खत्म कराया… न्यूजीलैंड के मंत्री ने PM मोदी की जमकर तारीफ की

Ram Mandir: 500 साल का इंतजार खत्म कराया… न्यूजीलैंड के मंत्री ने PM मोदी की जमकर तारीफ की

अयोध्या/नई दिल्ली: अयोध्‍या में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर का उद्धघाटन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. 500 सालों के बाद प्रभु राम के अपने जन्मस्थान में विराजने को लेकर देश दुन‍िया में उत्‍साह बना हुआ है. इस बीच न्‍यूजीलैंड के विनियमन मंत्री […]

(न्यूजीलैंड के मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ की)
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 12:03:47 IST

अयोध्या/नई दिल्ली: अयोध्‍या में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर का उद्धघाटन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. 500 सालों के बाद प्रभु राम के अपने जन्मस्थान में विराजने को लेकर देश दुन‍िया में उत्‍साह बना हुआ है. इस बीच न्‍यूजीलैंड के विनियमन मंत्री डेविड सेमोर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि पीएम के नेतृत्‍व में 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्‍या में श्रीराम के भव्य मंद‍िर का न‍िर्माण संभव हो पाया है.

रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि इससे पहले सोमवार (22 जनवरी) अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. रामधुन की गूंज के बीच पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की. इस दौरान गर्भगृह में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. वहीं, गर्भगृह के बाहर हजारों की संख्या में देशभर से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे.

मशहूर हस्तियां बनीं साक्षी

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान फिल्म जगत, क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के कई लोग मंदिर के परिसर में मौजूद रहे. इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल कैटरीना कैफ, साउथ के फिल्मों के सुपर स्टार राजनीकांत, चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण. इसके साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले. भारत के सबसे अमीर शख्सियों में से एक मुकेश अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और छोटा बेटे आकाश अंबानी, भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल, बिड़ला सूमह के कुमार मंगलम बिड़ला, उनकी बेटी और मशहूर गायिका अनन्या बिड़ला आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-

रघुकुल के नंदन अपने जन्मस्थान पर विराजे, तस्वीरों में देखें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा