Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir: मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास बोले- प्राण प्रतिष्ठा से पहले नहीं दिखाई जा सकती रामलला की आंखें

Ayodhya Ram Mandir: मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास बोले- प्राण प्रतिष्ठा से पहले नहीं दिखाई जा सकती रामलला की आंखें

अयोध्या: राम मंदिर मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने रामलला की प्रतिमा की संपूर्ण तस्वीर वायरल होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जब इस बात का निर्णय हो जाता है कि इसी मूर्ति को स्थापित किया जाना है तो उसके नेत्रों को ढंक दिया जाता है. उसके बाद मूर्ति को स्थापित किया जाता […]

(सत्येंद्र दास)
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2024 11:48:46 IST

अयोध्या: राम मंदिर मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने रामलला की प्रतिमा की संपूर्ण तस्वीर वायरल होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जब इस बात का निर्णय हो जाता है कि इसी मूर्ति को स्थापित किया जाना है तो उसके नेत्रों को ढंक दिया जाता है. उसके बाद मूर्ति को स्थापित किया जाता है. ये काम वहीं (गर्भगृह) में ही होता है. अभी वायरल हो रही तस्वीरों में जिस मूर्ति की आंख खुली हुई दिखाई गई है, वो मूर्ति है ही नहीं. उसका स्वरूप वैसा है ही नहीं. अगर किसी ने मूर्ति की आंखों से कपड़ा हटा भी दिया है तो इसकी जांच होनी चाहिए.

मुख्य पुजारी दास ने और क्या कहा?

मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रतिमा का स्नान, शृंगार, भोग किया जा सकता है, लेकिन आंखों से कपड़ा नहीं हटा सकते हैं. अभी भी जो भी कर्मकांड प्राण प्रतिष्ठा के पहले तक चल रहे हैं, उसमें भी प्रतिमा की आंखें ढंकी हुईं हीं रहेंगी. प्रतिमा में आंखों को छोड़कर बाकी शरीर से कपड़ा हटाया जा सकता है, क्योंकि कई अनुष्ठान होते हैं, जैसे जलाधिवास, केसराधिवास. लेकिन इस दौरान आंखें नहीं दिखाई जा सकतीं हैं.

कल सामने आई थी संपूर्ण तस्वीर

इससे पहले शुक्रवार को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला के चेहरे वाली एक संपूर्ण तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर में रामलला की पूरी छवि स्पष्ट नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर मूर्ति के निर्माण के दौरान की है. हालांकि बृहस्पतिवार (18 जनवरी) को जब रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया गया था, उस वक्त उनकी प्रतिमा पर कपड़े की पट्टी लिपटी थी. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को भी जो गर्भगृह से तस्वीर सामने आई है, उसमें भी रामलला के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. बता दें कि इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

22 जनवरी को खुलेगी आंखों की पट्टी

बता दें कि 5 साल के रामलला की मूर्ति के चारों ओर आभामंडल बनाया गया है. जिसमें सनातन धर्म के चिह्न बने हैं. जैसे-शंख, ओम आदि. वहीं, रामलला के सिर के पीछे सूर्य की प्रतिमा उकेरी गई है. दाहिने हाथ से रामलला आशीर्वाद दे रहे हैं. जबकि बाएं हाथ से भगवान धनुष पकड़ेंगे. 22 जनवरी को रामलला की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाएंगे. फिर उन्हें शीशा दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें-

Ram Mandir:भगवान राम की मूर्ति में दर्शाया गया दसों अवतार, आखिर क्यों बनाई गई काले पत्थर से प्रतिमा?