Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: रामलला के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, सुबह तीन बजे से राम मंदिर के बाहर भारी भीड़

Ram Mandir: रामलला के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, सुबह तीन बजे से राम मंदिर के बाहर भारी भीड़

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम मंदिर के कपाट आज से आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह श्री रामलला की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने […]

ayodhya ram mandir
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 08:03:28 IST

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम मंदिर के कपाट आज से आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह श्री रामलला की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए सुबह तीन बजे से ही भक्त बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. सुबह 7 बजे तक राममंदिर के बाहर हजारों की संख्या में लाइन में लगे हुए हैं।

आपको बता दें कि रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य, दिव्य और नव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, इसके बाद आम जनता के दर्शन के लिए 23 जनवरी को राम मंदिर खोल दिया गया है।

84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में हुई पूजा

अयोध्या में प्रभु रामलला अपने स्थल विराजित किया जा चुका है. रामभक्तों की 500 साल की प्रतीक्षा फलित हुई. पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी को 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में पूजा हुई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा क्रार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरी दुनिया देख रही थी. इस दौरान लोग अभिभूत नजर आए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन