Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RAM MANDIR : ठग सुकेश चन्द्रशेखर की जागी राम भक्ति , दान करना चाहते है हीरा जड़ित मुकुट

RAM MANDIR : ठग सुकेश चन्द्रशेखर की जागी राम भक्ति , दान करना चाहते है हीरा जड़ित मुकुट

नई दिल्ली : अयोध्या में बन रहें राम मदिंर की चमक हर तरफ है और हर कोई इसे लेकर बेहद खुश भी है. अपनी खुशी जहिर करने के लिए सभी राम लला को कुछ न कुछ भेट करने में लगे है. इसी बीच ठग सुकेश चन्द्रशेखर भी राम लला को एक भेट करना चाहते है […]

RAM MANDIR : ठग सुकेश चन्द्रशेखर की जागी राम भक्ति , दान करना चाहते है हीरा जड़ित मुकुट
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2023 21:35:13 IST

नई दिल्ली : अयोध्या में बन रहें राम मदिंर की चमक हर तरफ है और हर कोई इसे लेकर बेहद खुश भी है. अपनी खुशी जहिर करने के लिए सभी राम लला को कुछ न कुछ भेट करने में लगे है. इसी बीच ठग सुकेश चन्द्रशेखर भी राम लला को एक भेट करना चाहते है 11 किलो का हीरा जड़ित मुकुट. आप को दे की सुकेश अभी नई दिल्ली के मंडोली जेल -11 में बंद है.उन्होने 200 करोड़ रूपय की अनुचित वसूली के मामले में जेल में है. कथित तौर पर सुकेश ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को एक हार्दिक पत्र लिखा है,जिसमें वह भगवान राम की मूर्ति के लिए भव्य मुकुट दान करने की इच्छा जाहिर कर रहे है. उनके द्वारा भेजा ये पत्र दो पन्नों का है.

कुछ ऐसा है ये मुकुट

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक मुकुट कलायुक्त है जिसमें 916.24 कैरेट सोने से का इतेमाल किया गया है और इसका वजन 11 किलोग्राम है. वीवीएस स्पष्टता के 101 हीरों से शोभायमान है, प्रत्येक का वजन 5कैरेट का है इसके बीच में 50 कैरेट का पन्ना पत्थर लगा हुआ है,यह मुकुट अद्वितीय शिल्प कौशल का एक प्रमाण देता है. मुकुट को विशेष रूप से दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ज्वैलर्स के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में डिजाइन कराया गया है.

मुकुट दान कर दिखाना चाहते राम भक्ति

सुकेश ने पत्र में लिखा कि वो और उनका परिवार भगवान राम के प्रति अटूट भक्ति रखता है, जिसके लिए उन्हें यह शानदार उपहार बनाया है. उनका कहना है की मुकुट दान करना उनके लिए एक सपने के सच होने सा है. वह इसे एक गहन अनुभव के रूप में वर्णित करते है और इसे भगवान राम की परोपकारिता का परिणाम बताते है.चन्द्रशेखर अपने जीवन के सभी आशीर्वादों का श्रेय भगवान राम को देते है.

यह भी पढ़ें : ELVISH YADAV : बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया एल्विश यादव, 20 मिनट तक हुई पूछताछ