Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Navami 2023: आज है चैत्र नवरात्रि की महानवमी और राम जन्मोत्सव, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

Ram Navami 2023: आज है चैत्र नवरात्रि की महानवमी और राम जन्मोत्सव, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि की महा नवमी का शुभ अवसर आज 30 मार्च को है. बताया जाता है कि चैत्र नवरात्रि पर जो लोग पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं वह नवमी तिथि के खत्म होने के बाद चैत्र नवरात्रि का व्रत खोल सकते हैं. पंचांग के मुताबिक चैत्र शुक्ल नवमी की शुभ तिथि […]

Ram Navami 2023
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 08:03:04 IST

नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि की महा नवमी का शुभ अवसर आज 30 मार्च को है. बताया जाता है कि चैत्र नवरात्रि पर जो लोग पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं वह नवमी तिथि के खत्म होने के बाद चैत्र नवरात्रि का व्रत खोल सकते हैं. पंचांग के मुताबिक चैत्र शुक्ल नवमी की शुभ तिथि आज 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी. हिन्दू मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि की नवमी के शुभ दिवस पर माता की पूजा करें और फिर हवन में आम की समधिया, घी, कपूर डालकर अग्नि में अर्पित करें.

चैत्र नवरात्रि के दिन महानवमी की पूजा की विधि

बताया जाता है कि महानवमी के अवसर पर मां को कुमकुम, मौली, अक्षत, हल्दी, कमल के फूल अवश्य अर्पित करें. साथ ही कन्या भोजन के लिए प्रसाद में बनाए हलवा, चना, पूड़ी और इससे चढ़ाएं. इस दिन ‘ॐ सिद्धिदात्र्यै नम: मंत्र का लगभग 108 बार जाप करें. इसी के साथ 9 कन्याओं का पूजन कर हवन करें. इसके बाद से ही चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण किया जाता है.

इस दिन घर लेकर आए 5 शुभ चीजें

राम नवमी के शुभ अवसर पर पूजन की सामाग्री, मांगलिक वस्तुएं, पीतल का हाथी, सोना, राम दरबार की तस्वीर घर लाना बेहद शुभ बताया जाता है. इन वस्तुओं को घर में लाने से समृद्धि आती है. माना जाता हैं कि जिस भी घर में राम दरबार की मूर्ति या तस्वीर होती है वहां परिवार में एकता कायम रहती है.

आज है राम नवमी का त्यौहार

राम नवमी आज 30 मार्च 2023 को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार बताया जाता है चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान राम नवमी और चैत्र नवरात्रि की महानवमी एक ही दिन पर मनाई जाती है. इस त्यौहार के दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा के बाद चैत्र नवरात्रि का समापन होता है. इस शुभ अवसर पर घरों में रामायण, सुंदरकांड के पाठ किए जाते हैं. वाल्मीकि रामायण के मुताबिक इस दिन श्रीराम का जन्म कर्क लग्न में दोपहर 12 बजे हुआ था.

राम नवमी 2023 का शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि कल 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट से शुरू हो गई है. इस शुभ नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को आज रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. भगवान राम की पूजन के लिए आज सुबह 11 बजकर 17 मिनट से दोपहर 01 बजकर 40 मिनट का मुहूर्त बेहद शुभ माना जा रहा है.