Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram mandir:देशभर के साधू- संत पहुंचे आयोध्या, इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Ram mandir:देशभर के साधू- संत पहुंचे आयोध्या, इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

नई दिल्लीः रविवार को यानी आज सुबह 10 बजे संतों का जत्था रामजन्मभूमि परिसर में पहुंचा। बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बुलावे पर अयोध्या आए है। इस दौरान 400 से अधिक संत-धर्माचार्यों ने राममंदिर निर्माण की कार्यगती को देखी। रामजन्मभूमि परिसर से प्रगति देखकर लौटे संतों के चेहरे पर संतोष का […]

Ram mandir:देशभर के साधू- संत पहुंचे आयोध्या, इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2023 19:27:50 IST

नई दिल्लीः रविवार को यानी आज सुबह 10 बजे संतों का जत्था रामजन्मभूमि परिसर में पहुंचा। बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बुलावे पर अयोध्या आए है। इस दौरान 400 से अधिक संत-धर्माचार्यों ने राममंदिर निर्माण की कार्यगती को देखी। रामजन्मभूमि परिसर से प्रगति देखकर लौटे संतों के चेहरे पर संतोष का भाव नजर आ रहा था। मंदीर की भवन निर्माण कार्य को देखकर आए साधू- संत जय श्री राम के नाम का उद्घोष कर रहे थे। संत मंदिर की भव्यता से खुश दिखे और बोले कि मंदिर के भवन में अयोध्या की मर्यादा, संस्कृति झलक रही है। यह अद्भुत और दुनिया के चुनिंदा मंदिरों में से एक होगा।

साधू- संत के पहुंचे अयोध्या 

मंदिर भवन का निर्माणगती को देखने महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य, जगद्गुरू डॉ़ राघवाचार्य, जगद्गुरू श्रीधराचार्य, महंत करुणानिधान शरण, महंत रामकुमार दास, मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरूजीत सिंह, पुजारी रमेश दास, ज्योतिषाचार्य पंडित कौशल्यानंदन, महंत शशिकांत दास, महंत जनार्दन दास, महंत गिरीश दास, आचार्य राधेश्याम शास्त्री पहुचे थे। इस दौरान सभी संत मंदिर निर्माण का साक्षी बनकर अभिभूत नजर आए। मंदिर परिसर में ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र, गोपालजी व शरद शर्मा ने संतों का स्वागत किया।

इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतीष्ठा

ऐसा माना जा रहा है कि 22 जनवरी 2024 को रमलला की प्राण प्रतीष्ठा की जाएगी। रविवार को मंदिर निर्माण का साक्षी बनने के बाद कई संतों हुंकार भरा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा व पूजा पद्धति तैयार करने वाली संतों की टीम का हिस्सा महंत डॉ़ रामानंद दास बोले कि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो पूरा देश राममय होगा। वहीं नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास ने भी इसी तिथि पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके अलावा कई अन्य संतों ने भी इसी तिथि पर राममंदिर के उद्घाटन की बात कही। हालांकि अभी तक ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की औपचारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है।