Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Politics: सपा छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे रमाकांत यादव? बेटे ने कही ये बात, गरमाई सियासत

UP Politics: सपा छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे रमाकांत यादव? बेटे ने कही ये बात, गरमाई सियासत

UP Politics लखनऊ, UP Politics उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब MLC चुनावों को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. यूपी की आजमगढ़ मऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत यादव ने अपने पिता रमाकांत यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा की रमाकांत यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें […]

UP Politics
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2022 14:35:17 IST

UP Politics

लखनऊ, UP Politics उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब MLC चुनावों को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. यूपी की आजमगढ़ मऊ सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत यादव ने अपने पिता रमाकांत यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा की रमाकांत यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें इलाके में रमाकांत यादव को बाहुबली नेता कहा जाता है और वे फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक भी हैं. अरुण कांत यादव ने यह बयान आज कोपागंज ब्लाक के बीएसएस महाविद्यालय में हुई जिला पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान दिया। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा भी पहुंचे थे.

इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई. चर्चा के बाद बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत ने कहा कि उनके विपक्षी निर्दलीय प्रत्याशी ने धनबल का दुरुपयोग किया है और चुनाव में बाधा डालने का काम किया है. इसके बाद जब उनसे सवाल पुछा गया कि आपके परिवार के ही दो सदस्य अलग-अलग पार्टियों में है तो अरुण यादव ने
इस पर जवाब देते हुए कहा कि “हो सकता है कि कल वो (रमाकांत यादव) भी बीजेपी में शामिल हो जाएं.” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में जातिवाद चरम पर था जिसका नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ा.

बीजेपी से MLC प्रत्याशी हैं अरुण कांत

राजनीतिक पंडितो का मानना है कि अरुण कांत अपने आप को फंसा हुआ देखकर जानबूझकर समर्थन प्राप्त करने के लिए इस तरह का माहौल बना रहे हैं. ताकि उन्हें जातिवाद के नाम पर बीजेपी समर्थित वोटर वोट कर दें, ऐसा ना हो कि निकाय चुनाव में उन्हें गच्चा दे दे. वहीँ दूसरी ओर ऐसी भी खबरे है कि रमाकांत यादव, बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते हैं और सूबे के मुख्या सीएम योगी से उनका 36 का आंकड़ा भी रहा है. यदि वे समय रहते इस पाले में नहीं आते है तो बाबा का बुलडोजर उनके खिलाफ भी अपना काम शुरू कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी