Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ramlala Pran Pratishtha: सीएम केजरीवाल आज देखेंगे रामलीला, दिल्ली वासियों के लिए कही ये बात

Ramlala Pran Pratishtha: सीएम केजरीवाल आज देखेंगे रामलीला, दिल्ली वासियों के लिए कही ये बात

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा आईटीओ स्थित प्यारेलाल ऑडोटोरियम में शनिवार को तीन दिवसीय भव्य रामलीला का मंचन शुरू कर दिया गया है. वहीं 22 जनवरी तक आयोजित हो रही विशेष रामलीला का लाइव मंचन देखने के लिए पहले दिन ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी और कला, संस्कृति एवं […]

Ramlala Pran Pratistha
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2024 09:48:32 IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा आईटीओ स्थित प्यारेलाल ऑडोटोरियम में शनिवार को तीन दिवसीय भव्य रामलीला का मंचन शुरू कर दिया गया है. वहीं 22 जनवरी तक आयोजित हो रही विशेष रामलीला का लाइव मंचन देखने के लिए पहले दिन ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी और कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान दिल्ली सरकार की करीब पूरी कैबिनेट ने साथ बैठकर 3 घंटे तक चली रामलीला मंचन का आनंद लिया।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली की जनता के साथ बैठकर भव्य रामलीला आनंद उठाउंगा. मैं रविवार यानी 21 जनवरी को रामलीला देखने जाऊंगा.दिल्लीवासियों से आग्रह है कि आप भी समय निकालकर जरूर रामलीला देखने आएं।

प्रभु राम से सीखें जीवन में मर्यादा की अहमियत

रामलीला देखने पहले दिन पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम सब लोग प्रभु राम जी का नाम लेते हैं. प्रभु राम जी से जो सबसे बड़ी चीज सीखनी चाहिए वो है उनकी मर्यादा. प्रभु राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा गया है और उनके रामराज्य की परिकल्पना हम सब लोग आज भी करते हैं. हम कोशिश करते हैं कि जिस रामराज्य की कल्पना तुलसीदास जी ने की और रामायण में लिखी, वो रामराज्य हम चरितार्थ भी करें. इसी के कोशिश में दिल्ली सरकार द्वारा आज यह रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन