Inkhabar

Ramlila: आज से दिल्ली में शुरू होगी तीन दिवसीय रामलीला

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार आज से तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन करने जा रही है. आईटीओ के निकट स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में 22 जनवरी तक होने जा रही यह विशेष रामलीला निशुल्क है. श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा शाम चार से सात बजे तक तीन घंटे रामलीला का लाइव मंचन किया जाएगा। श्रीराम भारतीय […]

delhi special ramlila
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2024 08:41:07 IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार आज से तीन दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन करने जा रही है. आईटीओ के निकट स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में 22 जनवरी तक होने जा रही यह विशेष रामलीला निशुल्क है. श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा शाम चार से सात बजे तक तीन घंटे रामलीला का लाइव मंचन किया जाएगा।

श्रीराम भारतीय कला केंद्र करीब 3 घंटे का करता है प्रोग्राम

दिल्ली सरकार का कहना है कि पहले हमने विशाल ऑडिटोरियम भारत मंडपम में भव्य रामलीला मंचन की अनुमति मांगी थी और इसके लिए किराया भी दे रहे थे, लेकिन इसकी अनुमति केंद्र सरकार ने नहीं दी. भारत के श्रीराम भारतीय कला केंद्र पिछले छह दशकों से भव्य रामलीला का मंचन करता आ रहा है. वहीं श्रीराम भारतीय कला केंद्र करीब तीन घंटे की एक रामलीला के प्रोग्राम का आयोजन करता है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

इस बार सीएम अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशन में दिल्ली के लोगों के लिए श्रीराम भारतीय कला केंद्र के जरिए तीन दिवसीय भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन हो रही है. इस संबंध में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि यह रामलीला बहुत ही भव्य और सुंदर होती है. इसलिए दिल्ली सरकार की यह कोशिश थी कि इस भव्य रामलीला का आनंद दिल्ली के अधिक से अधिक लोग ले सकें।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रगति मैदान स्थित एक बड़े ऑडिटोरियम भारत मंडपम की बुकिंग के लिए आवेदन पत्र दिया था, लेकिन दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के आईटीपीओ विभाग ने इसकी अनुमति नहीं दी. श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा किए जाने वाले इस भव्य रामलीला के मंचन के लिए दिल्ली सरकार ने आईटीओ चौराहे के नजदीक पुलिस हेड क्वार्टर के पिछले हिस्से की ओर स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में आयोजन का प्रबंध किया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन