Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ठीक से नहीं पहनी है… पुरुष रेप करेंगे, महिला ने बताई सच्चाई, आखिर ऐसा क्या किया

ठीक से नहीं पहनी है… पुरुष रेप करेंगे, महिला ने बताई सच्चाई, आखिर ऐसा क्या किया

नई दिल्ली: अभी हाल ही में हमने देखा कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर दिया गया है, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं कई जगहों पर आंदोलन भी देखने को मिला है. लोग यह कह रहे है कि महिला सुरक्षित नहीं हैं. कोलकाता रेप मर्डर ने पूरे देश में बहस […]

men will rape the woman told the truth
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2024 09:13:48 IST

नई दिल्ली: अभी हाल ही में हमने देखा कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर दिया गया है, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं कई जगहों पर आंदोलन भी देखने को मिला है. लोग यह कह रहे है कि महिला सुरक्षित नहीं हैं. कोलकाता रेप मर्डर ने पूरे देश में बहस छिड़ दी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेजी से वायरल  हो रहा है. इसी बीच लिंक्डइन पर महिलाओं के पहनावे से जुड़े कुछ पुरूषों की मानसिकता को लेकर पब्लिक पॉलिसी कंसल्टेंट और वकील आशिमा गुलाटी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

मोर्चा खोल दिया है

 

बता दें कि किसी पुरुष ने आशिमा के प्रोफाइल पिक्चर में उनके पहनावे ‘साड़ी’ को लेकर सही नहीं बताया था. आशिमा के इस लिंक्डइन पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. कई लोगों ने पोस्ट को सही बताते हुए महिलाओं के पहनावे को लेकर संकुचित सोच रखने वाले पुरूषों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

 

 

शख्स ने किया कमेंट

 

आशिमा गुलाटी ने उस पुरुष के मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उस पोस्ट में शख्स ने कहा है कि उनकी प्रोफाइल पिक्चर प्रोफेशनल इमेज के लिए आदर्श नहीं है. उस शख्स का कहना था कि आशिमा के साड़ी पहनने का तरीका सही नहीं था. व्यक्ति के इस कमेंट ने पेशे से वकील और पब्लिक पॉलिसी कंसल्टेंट आशिमा गुलाटी के साथ-साथ सभी सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल दिया.

 

ठीक से नहीं पहनी है

 

वहीं आशिमा ने पोस्ट में लिखा है कि पुरुष बलात्कार करेंगे क्योंकि मैंने साड़ी उनकी पसंद से नहीं पहनी हुई है. मेरी पोस्ट पर इस तरह के कमेंट प्राप्त करना विडंबनापूर्ण है, जिनमें हमारे दैनिक जीवन, बॉलीवुड और कार्यस्थल में महिलाओं को वस्तु न मानने की बात कही गई है. इससे बच पाना बहुत ही मुश्किल है.

 

ये भी पढ़ें: खेला शुरु… भारत बंद के पीछे कौन रच रहा साजिश, क्या बांग्लादेश की तरह हिंसा होगी!