Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ravi Prakash: सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए रवि प्रकाश, कहा- अखिलेश की पार्टी में नहीं बचा समाजवाद

Ravi Prakash: सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए रवि प्रकाश, कहा- अखिलेश की पार्टी में नहीं बचा समाजवाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। नेताओं के दल बदलने का का सिलसिला भी जोरों पर है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रवि प्रकाश वर्मा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इनके साथ ही इनकी बेटी डॉक्टर पूर्वी वर्मा […]

Ravi Prakash: सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए रवि प्रकाश, कहा- अखिलेश की पार्टी में नहीं बचा समाजवाद
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 16:34:29 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। नेताओं के दल बदलने का का सिलसिला भी जोरों पर है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रवि प्रकाश वर्मा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इनके साथ ही इनकी बेटी डॉक्टर पूर्वी वर्मा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।

रवि वर्मा ने बताई ये वजह

यूपी की खीरी लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके रवि प्रकाश ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद सपा की जमकर बुराई की। पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि अब सपा में रहना मुश्किल हो गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सपा में अब समाजवाद नहीं बचा है।

कांग्रेस के साथ पुराना रिश्ता- रवि

रवि वर्मा आगे कहा कि उन्होंने बड़ी मेहनत से सपा को घर-घर में पहुंचाया था लेकिन अब वहां रहना मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा में चल रही गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लेते हैं, जिसकी वजह से वहां काम करने में परेशानी हो रही थी। कांग्रेस पार्टी से अपने रिश्ते को पुराना बताते हुए रवि ने कहा कि हमारे माता पिता भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Isreal: इजरायल पर हमले को लेकर सतर्क हुआ अमेरिका, पश्चिम एशिया में तैनात की परमाणु पनडुब्बी

कांग्रेस मेें शामिल होने के बाद रवि वर्मा ने कहा कि अब वो जनपद खीरी और आसपास के जिलों में पंजे का निशान आगे बढ़ाने का काम करेंगे।