Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ravi Shankar Prasad On Mamata Banerjee: कोलकाता में धरने को लेकर रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी को घेरा, बोले- अरविंद केजरीवाल के पदचिह्नों पर चल रही हैं सीएम

Ravi Shankar Prasad On Mamata Banerjee: कोलकाता में धरने को लेकर रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी को घेरा, बोले- अरविंद केजरीवाल के पदचिह्नों पर चल रही हैं सीएम

Ravi Shankar Prasad On Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में मजे घमासान पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. नई दिल्ली में आयोजित के प्रेस कॉन्फ्रेस में रवि शंकर प्रसाद का कहना था कि पश्चिम बंगाल में पुलिस कमिश्नर राजनेताओं के साथ धरने पर बैठे हैं. इसका क्या मतलब है? इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी धरने पर बैठ कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पदचिह्नों पर चल रही हैं.

Ravi Shankar Prasad On Mamata Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2019 16:13:40 IST

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में सीबीआई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के बीच मचे घमासान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय कानून मंत्री कहा, ‘क्या ये क्या हो रहा है? पुलिस कमिश्नर राजनेताओं के साथ धरने पर बैठे हैं. इसका क्या मतलब है? इस तरह धरने पर बैठकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पदचिह्नों पर चल रही हैं.’

नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रविशंकर सिंह ने यह भी कहा कि साल 2014, 8 मई में कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट कर कहा था कि चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल के 20 लाख लोगों का पैसा में डूब गया. हम सत्ता में 26 मई 2014 को आए. इन सब घोटाले की जांच हमारे सत्ता में आने से पहले से हो रही थी. ऐसे में प्रधानमंत्री और अमित शाह के खिलाफ बेकार में बातें की जा रही हैं.

मुख्यमंत्री की घेरते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना था कि ममता बनर्जी कोलकाता के पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी पर इतनी व्याकुल क्यों हो रही हैं. इससे अंदाजा लागाय जा सकता है कि शायद वे (पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार) चिटफंट घोटाले से संबंधित कई राज जानते हैं. और ममता बनर्जी घोटाले के राजदार को बचाना चाह रही हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार शाम से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. चिटफंट घोटाले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राजीव कुमार से पूछताछ के लिए पहुंची सीबीआई की टीम को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस कमिश्नर के घर पहुंची थी. वहीं प्रेस को संबोधित कहते हुए ममता बनर्जी ने मोदी-शाह के खिलाफ संविधान बचाओ धरने पर बैठ गई थीं. उसी दौरान से यह मामला सुर्खियों में है.

Sharda Chit Fund Case : ममता बनर्जी को क्यों है मोदी सरकार से दुश्मनी

Nirmala Sitharaman Met EC on West Bengal Issue: बंगाल में सीबीआई विवाद को लेकर चुनाव आयोग से मिलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, ममता बनर्जी सरकार को अलोकतांत्रिक बताया

Tags