Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ravish Tiwari Passes Away : पत्रकार रवीश तिवारी का निधन, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक

Ravish Tiwari Passes Away : पत्रकार रवीश तिवारी का निधन, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक

Ravish Tiwari Passes Away नई दिल्ली, Ravish Tiwari Passes Away द इंडियन एक्सप्रेस के चीफ ऑफ नैशनल ब्यूरो पत्रकार रवीश तिवारी इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. कैंसर की बीमारी से पीड़ित रवीश की मृत्यु पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने शोक जताया है. नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार […]

Ravish Tiwari Passes Away :
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2022 14:57:04 IST

Ravish Tiwari Passes Away

नई दिल्ली, Ravish Tiwari Passes Away द इंडियन एक्सप्रेस के चीफ ऑफ नैशनल ब्यूरो पत्रकार रवीश तिवारी इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. कैंसर की बीमारी से पीड़ित रवीश की मृत्यु पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने शोक जताया है.

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी

इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया. रवीश वर्ष 2020 से ही कैंसर से लड़ रहे थे जहां अंत में वह ये लड़ाई हार गए. उनके परिवार में उनकी पत्नी, भाई और माता-पिता हैं.

पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

रवीश तिवारी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है. पीएम ने ट्वीट के द्वारा अपना दुख व्यक्त किया. ट्वीट कुछ इस प्रकार था, ‘तक़दीर ने बहुत जल्द ही रवीश को हमसे छीन लिया. मीडिया की दुनिया में एक चमकते नाम का अंत हो गया. उनकी हर रिपोर्ट काफी अच्छी लगती थी. अंतर्दृष्टिपूर्ण होने के साथ-साथ वह काफी नम्र स्वभाव के भी थे. उनके सभी स्वजनों को मेरी संवेदना.’

राष्ट्रपति राज नाथ कोविंद ने भी जताया शोक

राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में दुख जताते हुए लिखा, ‘रवीश के लिये पत्रकारिता एक जुनून था. उनके अचानक निधन ने मीडिया में एक आवाज़ को दबा दिया. परिवार और सहकर्मियों को मेरी संवेदनाएं.’

अरविंद केजरीवाल ने भी दिखाया शोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रवीश के अचानक निधन पर ट्वीट द्वारा अपना दुख साझा किया. मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ट्वीट कुछ इस प्रकार था, ‘रवीश तिवारी का असामयिक निधन अत्यंत दुख वाला समाचार है. उनके ओरिवर, सहकर्मियों और न्यूज़ रूम में उनके स्वजनों को मेरी गहरी संवेदना, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर