RBI Assistant Exam Analysis 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा खत्म, यहां देखें एग्जाम एनालिसिस और अनुमानित कट-ऑफ
RBI Assistant Exam Analysis 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा खत्म, यहां देखें एग्जाम एनालिसिस और अनुमानित कट-ऑफ
RBI Assistant Exam Analysis 2020: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम की परीक्षा खत्म हो चुकी है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी जिसमें 100 प्रश्न पूछे गये थे. एग्जाम देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों की मानें तो अधिकतर अभ्यर्थियों ने 75 या उससे ज्यादा प्रश्न आसानी के साथ हल लिया था. जिसकी वजह से मेरिट ज्यादा जाने की उम्मीद है.
नई दिल्ली. RBI Assistant Exam Analysis 2020: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम आज देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) प्रीलिम्स की परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों की मानें तो पेपर न तो ज्यादा आसान था और न ही ज्यादा कठिन. कई सेक्शन के प्रश्न अधिकतर अभ्यर्थियों ने आसानी के साथ हल किया था. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया था.
परीक्षा में कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे गये थे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के थे. एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजॉनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की मानें तो 75-82 या 85 प्रश्न अधिकतर अभ्यर्थियों ने आसानी के साथ हल कर लिया था. रिजनल एलिजिबिलिटी सेक्शन से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गये थे.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम की ओवरऑल बात करें तो 100 प्रश्नों में अधिकतर अभ्यर्थियों ने75-82 प्रश्नों को आसानी से हल कर लिया था. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई असिस्टेंट एग्जाम की मेरिट ज्यादा जा सकती है.