Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI ने क्रेडिट कार्ड जारी करने और इस्तेमाल के नियमों में किया बदलाव, जानें इसके उद्देश्य

RBI ने क्रेडिट कार्ड जारी करने और इस्तेमाल के नियमों में किया बदलाव, जानें इसके उद्देश्य

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इस नीति के मुताबिक कार्ड जारीकर्ता कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसे समझौते या व्यवस्था नहीं कर सकते हैं जो अन्य कार्ड नेटवर्क की सेवाओं के उपयोग को रोकते हैं. बता दें कि कार्ड जारीकर्ता पात्र ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी […]

भारतीय रिजर्व बैंक
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2024 14:12:16 IST

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इस नीति के मुताबिक कार्ड जारीकर्ता कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसे समझौते या व्यवस्था नहीं कर सकते हैं जो अन्य कार्ड नेटवर्क की सेवाओं के उपयोग को रोकते हैं. बता दें कि कार्ड जारीकर्ता पात्र ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करते समय एकाधिक कार्ड नेटवर्क के बीच चयन करने का अवसर प्रदान करते हैं, और भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि मौजूदा कार्डधारकों को उनके अगले नवीनीकरण पर ये विकल्प मिल सकता है.

आरबीआई का नया उद्देश्य9 DIRTY LITTLE SECRETS YOUR CREDIT CARD COMPANY HOPES YOU NEVER FIND OUT!

नए दिशानिर्देश जारी करने का आरबीआई का उद्देश्य ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने और उपयोग करने के दौरान अधिक विकल्प और लचीलापन प्रदान करना है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक कार्ड नेटवर्क और जारीकर्ताओं के बीच कुछ समझौते ग्राहकों के विकल्पों को सीमित करते हैं. आरबीआई ने इस वजह से निम्नलिखित निर्देश दिए हैं:

1. कार्ड जारीकर्ताओं को ऐसे समझौतों में एंट्री करने से रोका जाता है, जो उन्हें अन्य कई कार्ड नेटवर्क से सेवाओं का लाभ उठाने से रोकते हैं.
2. कार्ड जारीकर्ताओं को ग्राहकों को कार्ड जारी किए जाने पर कई कार्ड नेटवर्क से पसंद करने का विकल्प प्रदान करना चाहिए.RBI is changing some credit card rules in India: Read on to find out how  new rules will affect cardholders - Smartprix
3. मौजूदा कार्डधारकों और ग्राहकों के मामले में, ये विकल्प उनके अगले कार्ड नवीनीकरण के समय प्रदान किया जाएगा.
4. RBI के निर्देश में अधिकृत कार्ड नेटवर्क के रूप में अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प, डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड, मास्टरकार्ड एशिया, मैसर्स नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-रुपे और वीजा वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड को परिभाषित किया गया है.

कार्तिक आर्यन संग तृप्ति डिमरी Aashiqui 3 में नहीं लड़ाएंगी इश्क, जानें मुकेश भट्ट ने क्या कहा