Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, तो बड़े बैंकों ने ग्राहकों को दिया ये बड़ा झटका

RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, तो बड़े बैंकों ने ग्राहकों को दिया ये बड़ा झटका

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए अचानक नीति दर में बदलाव किया. इसके बाद कई बैंकों ने रेपो रेट बेस्ड इंटरेस्ट रेट (EBLR) में बढ़ोतरी की है. आईसीआईसीआई बैंक ने इसे बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत और बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसे बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है. ब्याज दर […]

icici bank.png
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2022 15:36:21 IST

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए अचानक नीति दर में बदलाव किया. इसके बाद कई बैंकों ने रेपो रेट बेस्ड इंटरेस्ट रेट (EBLR) में बढ़ोतरी की है. आईसीआईसीआई बैंक ने इसे बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत और बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसे बढ़ाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है.

ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा

बैंक ऑफ इंडिया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो रेट बढ़ाने के बाद ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने का ऐलान किया है. इसके बाद बैंकों ने यह फैसला किया है.

महंगा हो जाएगा कर्ज

ईबीएलआर बढ़ने से ग्राहकों के लिए पर्सनल लोन, व्हीकल लोन और होम लोन महंगा हो जाएगा. आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘रेपो रेट के साथ-साथ आईसीआईसीआई-ईबीएलआर में भी बदलाव किया जा रहा है. यह अब 8.10 प्रतिशत होगा. इसे 4 मई से लागू किया गया था.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ब्याज दर में बदलाव किया. बैंक की ओर से कहा गया कि ‘खुदरा ऋण के लिए लागू बीआरएलएलआर 5 मई 2022 से घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया गया है. इसमें आरबीआई का 4.40 फीसदी रेपो रेट और 2.50 फीसदी का मार्कअप शामिल है.

बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो रेट में बदलाव के साथ आरबीएलआर को 5 मई, 2022 से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है. सेंट्रल बैंक ने भी आरबीएलआर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल