Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2 महीने में 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द, NMC के नियमों का उल्लंघन करने पर लिया एक्शन

2 महीने में 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द, NMC के नियमों का उल्लंघन करने पर लिया एक्शन

नई दिल्ली: देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने की वजह से पिछले 2 महीनों में तकरीबन 40 मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कल मंगलवार (30 मई) को यह जानकारी दी। दरअसल आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि तमिलनाडु, गुजरात, असम, […]

Forty Medical Colleges Derecognised In Two Months For Flouting NMC Norms
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2023 08:55:29 IST

नई दिल्ली: देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने की वजह से पिछले 2 महीनों में तकरीबन 40 मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कल मंगलवार (30 मई) को यह जानकारी दी।

दरअसल आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि तमिलनाडु, गुजरात, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में तकरीबन 100 और मेडिकल कॉलेजों को भी इसी प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं एक आधिकारिक सूत्र कहना है कि कॉलेज निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे और आयोग द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान CCTV कैमरों, आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रक्रियाओं और फैकल्टी रोल से संबंधित अनेक खामियां मिली है.

2014 के बाद से संख्या में हुआ इजाफा

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने फरवरी के महीने में राज्यसभा में कहा था कि साल 2014 से पहले 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 69 फीसदी इजाफे के साथ इनकी संख्या 654 हो चुकी है।

NMC की सीटों में 94 फीसदी की हुई वृद्धि

जानकारी के मुताबिक NMC की सीटों में 94 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो साल 2014 से पहले की 51,348 सीट से बढ़कर अब 99,763 हो चुकी है। पीजी सीटों की संख्या में 107 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो साल 2014 से पहले की 31,185 सीट से बढ़कर अब 64,559 हो चुकी है।