Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Pandemic : दो साल बाद आज से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान, विदेश जाने वालों को भी बूस्टर डोज जल्द

Corona Pandemic : दो साल बाद आज से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान, विदेश जाने वालों को भी बूस्टर डोज जल्द

Corona Pandemic : कोरोना महामारी नई दिल्ली, Corona Pandemic (कोरोना महामारी) 23 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ानों (International Flights) पर रोक लगी थी. हालांकि कई देशों के साथ एयर बबल समझौतों और वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत विशेष उड़ान के लिए मार्गप्रदर्शन की गई थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 8 मार्च […]

Corona Pandemic
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2022 21:35:38 IST

Corona Pandemic : कोरोना महामारी

नई दिल्ली, Corona Pandemic (कोरोना महामारी) 23 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ानों (International Flights) पर रोक लगी थी. हालांकि कई देशों के साथ एयर बबल समझौतों और वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत विशेष उड़ान के लिए मार्गप्रदर्शन की गई थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 8 मार्च को घोषणा की थी और कोरोना (Corona) मामलों में राहत के बाद 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होगी. अब देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (International Airport) और विमान कंपनियों ने इस संबंध में पूरी तैयारियां कर ली हैं.

विदेश यात्रा करने वालों को बूस्टर डोज जल्द

केंद्र सरकार (central government) बहुत ही जल्द पढ़ाई, नौकरी, कारोबार और दफ्तर के काम से विदेश जाने वालों को भी कोरोना टीके की एहतियाती खुराक देने का ऐलान कर सकती है. जानकारी के अनुसार विदेश जाने वालों को निजी टीकाकरण केंद्रों (private vaccination centres) से भुगतान कर बूस्टर डोज (booster dose) लगवाने की अनुमति पर विचार जारी है.

इनको मिल रही है अभी खुराक

अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और 60 से अधिक उम्र वालों को एहतियाती खुराक दे रही है. कई देशों में विदेश से आने वालों के लिए बूस्टर डोज (booster dose) लगवाना अनिवार्य है. खिलाड़ियों, बैठकों में जाने वाले सरकारी अधिकारियों को भी मंजूरी दे सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) की ओर से अभी तक इस विषय में कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया है. खुराक की प्राथमिकता और सीक्वेसिंग मौजूदा दिशानिर्देशों के मुताबिक दूसरी खुराक की तारीख से नौ महीने पूरे होने पर आधारित होगा. अब देखना ये ही की क्या वाकई बूस्टर डोज़ के लिए केंद्रीय सरकार ये प्रयास करेगी. 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE