Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Viral Video: मीडिया का कैमरा देख घबरा गईं रेखा, मुंह छिपाकर कार में बैठ हुईं रवाना

Viral Video: मीडिया का कैमरा देख घबरा गईं रेखा, मुंह छिपाकर कार में बैठ हुईं रवाना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेखा मीडिया के कैमरे को देख दुपट्टे से अपना मुंह छुपाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को आप भी ध्यान से देखिए. हालांकि रेखा ने पूरा मेकअप किया हुआ है. सफेद रंग के सूट में वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं

rekha
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2018 18:45:32 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई सितारे मीडिया के कैमरे का बड़े ही प्यार से सामना करते हैं. करीना कपूर को ही देख लीजिए वो कहीं पर भी जाती हैं मीडिया के कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई दिखाई देती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रेखा मीडिया के कैमरे को देख अपने दुपट्टे से अपना मुंह छुपाती दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को आप भी ध्यान से देखिए. हालांकि रेखा ने पूरा मेकअप किया हुआ है. सफेद रंग के सूट में वो काफी खूबसूरत भी लग रही हैं तो फिर क्या वजह रही जो मीडिया के कैमरे का सामना वो करने से घबरा गईं. पहले उनका चेहरा दुपट्टे से ढ़का नहीं था पर जैसे ही मीडिया के कैमरे पर उनकी नजर गई फौरन उन्होंने अपना फेस कवर कर लिया. रेखा के मैनेजर ने मीडिया को हटाते हुए गाड़ी का दरवाजा खोला और रेखा फौरन कार में बैठ कर निकल गईं.

https://www.instagram.com/p/Bf6FbX2B4Ns/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_profile_upsell_control

अब रेखा किस बात से घबरा गईं ये तो वही जानें. रेखा को आपने ज्यादातर मौकों पर साड़ी में ही देखा होगा. कम ही वो सलवार कमीज में दिखाई देती हैं. इस वीडियो में वो सफेद रंग के सूट में दिखाई दे रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. 

‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से उर्वशी रौतेला को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

सलमान खान के बहनोई की फिल्म लवरात्री की शूटिंग शुरू, भाईजान ने शेयर की फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=ADKVUwj5uKI

 

 

Tags