Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mukesh Ambani Forbes Ranking: फोर्ब्स लिस्ट में दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स बने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी, अमेजन CEO ने किया टॉप

Mukesh Ambani Forbes Ranking: फोर्ब्स लिस्ट में दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स बने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी, अमेजन CEO ने किया टॉप

Mukesh Ambani Forbes Ranking: देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. फोर्ब्स साल 2019 के टॉप अमीरों की लिस्ट में पहला स्थान अमेजन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस मिला है. जबकि मुकेश अंबानी 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंचे हैं.

Mukesh Ambani Forbes Ranking
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2019 22:23:25 IST

नई दिल्ली. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स मैगजीन ने मंगलवार को साल 2019 के टॉप अमीरों की लिस्ट जारी की. जिसमें पहले स्थान पर अमेजन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस की बादशाहत कायम हैं. वहीं मुकेश अंबानी 6 छलांग मारते हुए विश्व के 13वें सबसे दौलतमंद व्यक्ति बन गए हैं. दूसरी ओर मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी दुनिया में 1349वे अमीर इंसान हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक, 61 वर्षीय मुकेश अंबानी की दौलत में काफी बढ़ोतरी हुई है. साल 2018 में मुकेश अंबानी के पास कुल 40.1 अरब डॉलर की दौलत थी जो अब 2019 में बढ़कर 50 अरब डॉलर यानी करीब 35 खरब भारतीय रुपए के आस-पास हो गई है. फोर्ब्स ने बताया कि मुकेश अंबानी भारत की सबसे अमीर कंपनियों में से एक रिलायंस के चेयरमैन हैं. सिर्फ तेल और गैस कंपनी से ही उन्हें 60 अरब डॉलर का सालाना रेवेन्यु है.

भारत के विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर के साथ विश्व में 36वें स्थान पर हैं. जबकि एचसीएल के को- फाउंडर शिव नाडर अमीरों की लिस्ट में 82वें नंबर पर हैं. लक्ष्मी मित्तल 91वीं रैंक के साथ टॉप 100 अमीरों में शामिल हैं. वहीं आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार बिड़ला 122वें स्थान, गौतम अडानी 167वे, सुनिल मित्तल 244वे, अजय पीरामल 436 और अनिल अंबानी 1349वें स्थान पर शामिल हैं.

दुनिया के टॉप 10 अमीर

1. जेफ बेजोस

2. बिल गेट्स

3. वॉरेन बफेट

4. बर्नार्ड अरनॉल्ट

5. कार्लोस स्लिम हेलू

6. अमानसियो ओर्टेगा

7. लैरी एलिसन

8. मार्क जुकरबर्ग

9. माइकल ब्लूमबर्ग

10. लेरी पेज

Akash Ambani Shloka Mehta pre wedding Video: ऐ मेरी जोहरा जबी सॉन्ग पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया रोमांटिक डांस, आकाश अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन में यू मचाया धमाल

फोर्ब्स ने जारी की भारत के 100 अमीरों की सूची, लगातार 11वें साल मुकेश अंबानी भारत के नंबर वन रईस

Tags