नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार-1 फरवरी को साल 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कैंसर रोगियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार अगले तीन सालों में देश के सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना करेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि 2025-26 में 200 सेंटर्स की स्थापना हो जाएगी। इसके बाद बाकी जिलों में भी डे केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा। सीतारमण ने कैंसर की दवाओं के दाम घटाने की भी बात कही है।
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर के लिए कई और ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी। साथ ही अगले पांच सालों में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी।
वित्त मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में करीब 1.1 लाख स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा सीटों को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि यह 130 फीसदी की वृद्धि है। इसके साथ ही सीतारमण ने कहा कि अब सरकार सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
Budget 2025: मिडिल क्लास को मिला बड़ा तोहफा, निर्मला सीतारमण ने अब तक किये ये बड़े ऐलान
बिहार पर सौगातों की बारिश, यहां बनेंगे 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट