Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Republic Day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस के मौके पर बनेंगे मुख्य अतिथि

Republic Day 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस के मौके पर बनेंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्लीः इस 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों होंगे। भारत ने अगले साल जनवरी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्होंने कुछ कारणों के चलते जनवरी में यहां आने […]

President Macron
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2023 12:08:42 IST

नई दिल्लीः इस 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों होंगे। भारत ने अगले साल जनवरी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्होंने कुछ कारणों के चलते जनवरी में यहां आने में असमर्थता जताई। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।

जुलाई में की थी मुलाकात

गौरतलब है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैक्रों के निमंत्रण पर जुलाई में फ्रांस गए थे। बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के दौरान दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी। PM मोदी ने बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था। भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25 वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए पीएम मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था।

क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के आखिर में होने का प्रस्ताव

सूत्रों से जानकारी है कि भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में आयोजित होने का प्रस्ताव हैं। सूत्रों का कहना है की, हम संशोधित तारीखों पर फैसला लेने पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में विचाराधीन तारीखें सभी क्वाड भागीदारों के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई में जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर एलान किया था कि भारत अगले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बता दें क्वाड में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान देश शामिल हैं। जिसका उद्देश्य सिर्फ स्वतंत्र, खुला और समृद्ध इंडो-पैसेफिक क्षेत्र सुनिश्चित करना अथवा उसका समर्थन करना है।

यह भी पढ़ें – http://Healthy Heart Habits: सर्दियों में जरूरी है दिल की देखभाल, सुबह की इन आदतों से बनाएं हार्ट को स्वस्थ