Inkhabar

Republic Day Parade Live Updates: राजपथ पर दिखी सशक्त भारत की झांकी

Republic Day Parade Live Updates: नई दिल्ली, Republic Day Parade Live Updates:  देश इस साल अपना 73वा गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस साल देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसके तहत यह गणतंत्र दिवस काफी खास है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पहाड़ों से लेकर मैदान तक हर जगह इस त्यौहार की […]

Republic Day Parade Live Updates
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2022 12:16:57 IST

Republic Day Parade Live Updates:

नई दिल्ली, Republic Day Parade Live Updates:  देश इस साल अपना 73वा गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस साल देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसके तहत यह गणतंत्र दिवस काफी खास है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पहाड़ों से लेकर मैदान तक हर जगह इस त्यौहार की धूम अलग ही देखने को मिल रही है. कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो चुकी है.

नारी शक्ति ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ की सीमा भवानी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल नारी शक्ति टीम ने कमाल के करतब दिखाए हैं.

यूपी की झांकी

उत्तर प्रदेश की झांकी ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ पर आधारित है, प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की झलक देखने को मिल रही है.

हरियाणा की झांकी

गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा की झांकी में ओलंपिक की झलक दिखी. हरियाणा की झांकी की थीम राज्य नंबर 1 इन स्पोर्ट्स रखी गई है. गौरतलब है, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक जीते थे, इनमें से चार हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते. इसी तरह पैरालंपिक में भी भारत ने 19 ओलंपिक जीते, जिसमें से 6 हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते थे.

उत्तराखंड की झांकी

उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर की झलक देखने को मिल रही है.

मेघालय की झांकी

73वे गणतंत्र दिवस के मौके पर मेघालय की झांकी में बांस की टोकरी और बांस के अन्य उत्पादों को बनते हुए दर्शाया गया है.

गोवा की झांकी

जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक की झांकी

यह भी पढ़ें:

Republic Day 2022: 5 घंटे के लिए बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के ये तीन स्टेशन

BSF and Pakistan Rangers Exchange Sweets on 73rd Republic Day: वाघा बॉर्डर पर जवानों ने मना गणतंत्र दिवस का जश्‍न, BSF और पाकिस्तानी रेंजर्स ने किया मिठाइयों का आदान-प्रदान