Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हमारी पार्टी तोड़ने वाले का सम्मान! शरद पवार पर भड़के संजय राउत, महाराष्ट्र में महा बवाल

हमारी पार्टी तोड़ने वाले का सम्मान! शरद पवार पर भड़के संजय राउत, महाराष्ट्र में महा बवाल

एनसीपी (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया। जिस पर अब महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा खड़ा हो गया है। विपक्ष गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

Sharad Pawar-Sanjay Raut
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2025 22:43:02 IST

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा हंगामा देखने को मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस बीच बीते दिनों एनसीपी (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया। जिस पर अब महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा खड़ा हो गया है। विपक्ष गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने इसे लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

संजय राउत ने क्या कहा

शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के काफी करीबी माने जाने वाले नेता संजय राउत ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे ने ही अमित शाह की मदद से हमारी शिवसेना को तोड़ा था। शिंदे का सम्मान करना भाजपा के नेताओं का सम्मान करने के जैसा है। हम इन लोगों को महाराष्ट्र का दुश्मन समझते हैं, इन लोगों को ऐसा सम्मान देना, महाराष्ट्र के गौरव पर आघात करने जैसा है।

राउत ने आगे कहा कि शरद पवार जी को इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखनी चाहिए थी। उन्हें इसमें शामिल नहीं होना चाहिए था। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ने कहा कि शरद जी ने जिनका सम्मान किया है उन्होंने ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए की सरकार गिराई थी।

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (श.च.प.) के प्रमुख शरद पवार ने कल यानी 11 फरवरी को एकनाथ शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया था। शिंदे को यह सम्मान 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में दिया गया था।

यह भी पढ़ें-

उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, पार्टी के साथ यह नेता कर गए बगावत, महाराष्ट्र में हो गया खेला